CNG भरवाने के लिए नहीं जाना होगा पंप, घर बैठ ही आपका ऑटो या गाड़ी की टंकी जाएगी फुल, जानिए कैसे?
CNG Home Delivery in Mumbai: डीजल के बाद अब आपको सीएनजी (CNG Pump) की भी घर बैठे ही मिल जाएगी. ‘दि फ्यूल डिलिवरी’ जल्द यह सुविधा देने जा रही है-
CNG Home Delivery: क्या आप भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) या फिर सीएनजी भरवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने से परेशान है... लेकिन अब से आपको इसके लिए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि डीजल के बाद अब आपको सीएनजी (CNG Pump) की भी घर बैठे ही मिल जाएगी. जी हां... अब सीएनजी भरवाने के लिए आपको पंप पर जाने की जरूरत नहीं है.
मुंबई वासियों को मिलेगी सुविधा
आपको बता दें डीजल की डोरस्टेप डिलीवरे की बाद में अब आप घर बैठे सीएनजी भी मंगवा सकते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी की डोरस्टेप सुविधा शुरू की गई है. एनर्जी डिस्ट्रीब्यूटर स्टार्टअप ‘दि फ्यूल डिलिवरी’ जल्द ही मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रहा है.
MGL के साथ मिलकर देगी सुविधा
‘दि फ्यूल डिलिवरी’ ने इस सुविधा के लिए महानगर गैस लिमिटेड के साथ LoI पर सिग्नेचर किए हैं. MGL के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की जाएगी. बता दें इस सुविधा मुंबई वालों को काफी राहत मिलेगी.
सभी तरह के वाहनों को मिलेगी सुविधा
आपको बता दें इसके लिए ऑटो, कैब समेत सभी तरह के वाहनों को घर बैठे ही सीएनजी मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि सीएनजी की यह सुविधा हफ्ते में सातों दिन मिलेगी और 24 घंटे में आप कभी भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
अभी लंबी लाइन में करना पड़ता है इंतजार
कंपनी ने बताया है कि शहर में जगह-जगह पर लगाए जाने वाले मोबाइल सीएनजी स्टेशन की मदद से यह सुविधा ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी. इस समय सीएनजी भरवाने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है.
सीएनजी काफी लिमिटेड पंप पर है उपलब्ध
आपको बता दें इस समय सीएनजी के पंप की संख्या काफी लिमिटेड है. सभी शहरों में सब जगह सीएनजी उपलब्ध नहीं होती है, जिसकी वजह से भी ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. होम डिलीवरी की सुविधा शुरू होने के बाद ग्राहकों की यह सभी परेशानी दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Adani Group के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 1 लाख बन गए 2.2 करोड़, जानिए कैसे?
India's Export: मई महीने में भी निर्यात में आया उछाल, 20.55 फीसदी बढ़कर पहुंचा 38.94 अरब डॉलर पर