Budget 2025: ब्रीफकेस छोड़कर लाल थैली में बजट का बही-खाता लाने का क्या है राज, जरूर जानिए
Budget Bahi-Khata: निर्मला सीतारमण इस बार भी बजट के बही-खाते की परंपरा बरकार रखेंगी. घर से निकलते वक्त उनके हाथ में लाल थैली में बजट को देखकर यह साफ हो गया है.

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे से बजट भाषण की शुरूआत करेंगी. निर्मला सीतारमण इस बार भी बजट के बही-खाते की परंपरा बरकार रखेंगी. घर से निकलते वक्त उनके हाथ में लाल थैली में बजट को देखकर यह साफ हो गया है. वे पूर्व के वित्त मंत्रियों की तरह इस बार भी बजट को ब्रीफकेस में रखकर नहीं ला रही हैं. हालांकि, लाल कवर में वित्त मंत्री का बजट खाता कागजों का नहीं बल्कि डिजिटल होगा. बजट एक टैब में होगा, उसे लाल कवर से निकालकर वित्त मंत्री बजट को पढ़ना शुरू करेंगी.
2019 से ही बही-खाता पढ़ रही हैं वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण 2019 से ही ब्रीफकेस से निकालकर बजट पढ़ने की परंपरा को अंग्रेजों की रीति कहकर त्याग चुकी है. वे हर बजट में बही-खाता लेकर ही आती है. इसे अंग्रेजों के बनाये रूल से निकलने की एक बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बजट की परंपरा में और भी कई तरह के बदलाव हुए है. इसे लगातार पाराडाइम शिफ्ट के प्रोसेस का हिस्सा बताया जाता है.
डी-कॉलोनाइजेशन की पहल का है हिस्सा
इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत गठबंधन सरकार की ओर से डी-कॉलोनाजेशन की पहल के रूप में भी देखा जा रहा है. फिलहाल कुछ ही देर बार इस बजट के सदन के पलट पर रखे जाने का इंतजार है. उसके बाद अगले साल भर के लिए देशवासियों के रोजगार, विकास और समृद्धि के सपनों पर बहस छिड़ जाएगी. एक ओर जहां विकास के नजरिए से इसकी समीक्षा होगी, वहीं लोगों को महंगाई से तत्काल राहत मिलने और इकोनॉमी को मजबूती मिलने की कोशिशों के तहत भी इसे देखा जाएगा. हालांकि सरकार की ओर से टुकड़े-टुकड़े में बजट के रुझान के संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Stock Market Today Live: आम बजट से पहले उछले सेंसेक्स और निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी
Source: IOCL




















