Stock Market Highlights: बजट के दिन उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग, सेंसेक्स चढ़ा तो निफ्टी गिरा
Budget 2025 Sensex Stock Market Highlights: शेयर बाजार की चाल बजट के दिन सधी हुई नजर आ रही थी लेकिन बजट भाषण के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया और अंत में सपाट लेवल पर क्लोजिंग देखी गई.

Background
Budget 2025 Sensex Stock Market Highlights: देश का बजट पेश हो चुका है और इस दिन भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था. घरेलू शेयर बाजार में आज बजट के आधार पर पूरे दिन हलचल देखी गई. आज हालांकि शनिवार का दिन है और ग्लोबल बाजारों की तरह घरेलू शेयर मार्केट यानी भारतीय बाजार भी बंद रहते हैं लेकिन आज आम बजट का दिन है, लिहाजा 1 फरवरी 2025 को शनिवार के दिन भी भारतीय शेयर बाजार खुला था और इसमें आम दिनों की तरह कारोबार देखा जाएगा.
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स और एनएएस का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज किस तरह की चाल दिखाता है, ये बजट के ऐलानों के साथ साफ हो जाएगा.
कमोडिटी बाजार भी रहेगा ओपन
शेयर बाजार की तरह देश का कमोडिटी बाजार भी शनिवार को खुला रहेगा और इसमें आम दिनों की तरह कामकाज होगा.
इस बार के बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है, जिससे मिडिल क्लास को अधिक राहत मिल सकती है. पिछले बजट में टैक्स दरों में वृद्धि की गई थी, और ऐसे में इस बार सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह मिडिल क्लास के लिए कुछ राहत देने वाले कदम उठाएगी. आसान शब्दों में कहें तो इस बार इनकम टैक्स छूट की सीमा, अन्य सभी लाभों सहित, 10 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है.
स्टैंडर्ड डिडक्शन पर राहत
इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ाने की भी संभावना है. इसे 75,000 से बढ़ाकर 1 लाख किया जा सकता है.
देश के युवाओं की क्या है बजट से मांग
युवाओं की मांग यह भी है कि सरकार स्टार्टअप सेक्टर के लिए भी कुछ अहम घोषणाएं करें, जिससे रोजगार और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा मिले. युवाओं की मांग स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की है, ताकि 2030 और 2036 की ओलंपिक के लिए देश के युवा खुद को तैयार कर सके.
Stock Market Today Highlights: बैंक निफ्टी में गिरावट पर क्लोजिंग
बैंक निफ्टी में 80 अंकों की गिरावट के बाद 49,507 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है और इसके 12 में से 8 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 14 शेयरों में गिरावट पर क्लोजिंग देखी गई है.
Stock Market Today Live: घरेलू बाजार की सपाट क्लोजिंग
बजट के दिन शेयर बाजार में पहले तेजी फिर उतार-चढ़ाव देखा गया और आखिर में बजट डे पर मार्केट फ्लैट क्लोजिंग के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स मामूली 5.39 अंक चढ़कर 77,505 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी तो हल्की गिरावट पर बंद हुआ है. निफ्टी में 26.25 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,482 के लेवल पर क्लोजिंग मिली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















