अमेरिका में ये क्या हो रहा? कॉस्मेटिक स्टोर में बेचे जा रहे अंडे, आप भी देखें वायरल वीडियो
US Egg Price Hike: अमेरिका में अंडे की कीमत में आई जबरदस्त तेजी के बीच कॉस्मेटिक ब्रांड द ऑर्डिनरी अपने न्यूयॉर्क स्टोर पर अंडे बेचने लगी, तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

US Egg Price Hike: अमेरिका में अंडे की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. मार्च के शुरुआती हफ्तों में देश के कई हिस्सों में एक कार्टन अंडे की कीमत 10 डॉलर (₹867.42) या उससे भी अधिक दर्ज की गई. महंगाई के इस दौर में ग्राहकों को लुभाने और उनका ध्यान आकर्षित करने की एक कोशिश में न्यूयॉर्क बेस्ड एक स्किनकेयर ब्रांड आधे दाम में अंडे बेचकर मार्केट में सनसनी पैदा कर दी.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा पोस्ट
द ऑर्डिनरी ब्रांड के न्यूयॉर्क स्टोर पर 3.37 डॉलर में अंडे बेचे जाने की रसीद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. NBC न्यूज चैनल और न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिका में अंडे की कीमतें चढ़ती ही जा रही हैं. जनवरी में 4 डॉलर की बढ़त के साथ फरवरी के आखिरी हफ्ते में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच कीमत 18 डॉलर तक पहुंच गई. मार्च 2025 में अंडे की कीमतें औसतन 8 डॉलर प्रति दर्जन से ज्यादा हो गईं.
द ऑर्डिनरी ने इंस्टाग्राम पर अंडे बेचे जाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''हमने सुना है कि न्यूयॉर्क को अंडे की जरूरत है. इस वीकेंड हमारे स्टोर पर 3.37 डॉलर की कीमत में एक दर्जन अंडे आकर खरीद सकते हैं. कुछ दिखावटी नहीं है, जब तक स्टॉक है अंडे बेचे जा रहे हैं. द ऑर्डिनरी के इस पोस्ट को 94 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोग गजब का रिएक्शन भी दे रहे हैं.''
View this post on Instagram
यूजर्स खूब कर रहे हैं कमेंट
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ''क्या अब ऑर्डिनरी ब्रांड वीगन नहीं रहा?''
एक ने लिखा, ''मुझे लगा है कि हमें अप्रैल फूल बनाया जा रहा है, लेकिन यह तो अप्रैल का महीना है ही नहीं.''
अमेरिका में क्यों बढ़ी अंडे की कीमत?
अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) के मुताबिक, अमेरिका में बर्ड फ्लू H5N1 या एवियन इन्फ्लूएंजा महामारी प्रकोप के चलते 2022 से अब तक 15 करोड़ से ज्यादा पक्षी मार दिए गए हैं. अकेले फरवरी में ही 1.9 करोड़ मुर्गियों को मारा गया है. इससे सप्लाई में भारी कमी आई है. आलम यह है कि अमेरिका अब तुर्की और दक्षिण कोरिया से अंडे खरीद रहा है. नेशनल चैंबर ऑफ पोल्ट्री एंड फीड प्रोड्यूसर्स की डायरेक्टर कतार्जीना गाव्रोन्स्का ने कहा कि अब पोलैंड से भी अमेरिका अंडे खरीदने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें:
... और भी ज्यादा अमीर बने मुकेश अंबानी, महज 120 घंटे में कमा लिए 39,311.54 करोड़ रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















