एक्सप्लोरर
PHOTOS: सैफ-करीना, सोहा-कुणाल के साथ तैमूर और इनाया ने यूं स्पेंड किया फैमिली टाइम
1/11

दिनों दिन जैसे जैसे तैमूर बड़े होते जा रहे है उनकी शैतिना भी काफी बढ़ती जा रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/11

सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब तैमूर और इनाया साथ होते है तो वो दोनों ही बच्चों का काफी ध्यान रखते हैं, ताकि इनाया को तैमूर की शैतानियों के कारण कोई चोट न आ जाए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/11

फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/11

बता दें तैमूर दिसंबर में एक साल के हो गए है जबकि इनाया का जन्म सितंबर 2017 में हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/11

मम्मी पापा के साथ पोज देते तैमूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/11

इनाया और तैमूर एक टक कैमरो की और देख रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/11

फैंस सोहा और सैफ की फैमिली एक साथ सामने आई इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/11

तस्वीरों में सोहा और कुणाल की बेटी इनाया भी बेहद क्यूट लग रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/11

ये पहली बार है जब तैमूर की यूं बिना कपड़ों के धूप सेकते क्यूट तस्वीरें सामने आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/11

हमेशा की तरह इस बार भी पूरे फ्रेम में सेंटर ऑफ अटेंशन तैमूर ही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/11

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू मुंबई के बांद्रा में बच्चों के साथ काफी मस्ती करते नजर आए. आगे की स्लाइड्स में देखिए गुड टाइम स्पेंड करती उनकी फैमिली फोटोज. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 20 Mar 2018 08:41 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















