एक्सप्लोरर
'द लॉयन किंग' की रिलीज से पहले तीनों बच्चों और पत्नी गौरी के साथ डिनर पर निकले शाहरुख खान, देखें तस्वीरें
1/10

वहीं सुहाना इस दौरान ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं और उनके साथ उनकी दोस्त भी थीं.
2/10

बता दें कि इसी शुक्रवार फिल्म द लॉयन किंग रिलीज होने वाली है.
3/10

इन दिनों शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन सुर्खियों में हैं. फिल्म 'द लॉयन किंग' से आर्यन बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में आर्यन ने पापा शाहरुख के साथ वाइस ओवर दिया है. इस वजह से फिल्म और आर्यन की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले कल कल रात मुंबई में शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ डिनर करने निकले. ऐसा कम ही होता है जब किंग खान और गौरी अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ दिखें. आगे देखिए तस्वीरें
4/10

(Photos: Manav Mangalani)
5/10

इस दौरान शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम को गोद में लिए दिखे.
6/10

गौरी खान अक्सर ही बच्चों के साथ नज़र आती हैं. इस डिनर के दौरान गौरी भी ब्लैक ड्रेस में दिखीं.
7/10

तस्वीरें देखकर तो यही लग रहा है कि पैपराजी के क्लिक से अबराम थोड़े असहज दिखे.
8/10

फिलहार पूरे खान परिवार की ये तस्वीरें फैंस को राहत देने वाली हैं.
9/10

खबरें हैं कि सुहाना भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
10/10

आर्यन खान हमेशा ही गंभीर नज़र आते हैं. आर्यन खान का कुछ ऐसा अंदाज दिखा.
Published at : 17 Jul 2019 08:35 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















