एक्सप्लोरर
ये है सलमान की पिछली 5 रिलीज फिल्मों की कमाई, क्या इस बार टूटेगा ये रिकॉर्ड
1/6

किक: इस लिस्ट में आखिरी फिल्म है 'किक'. साल 2015 नमें आई सलमान की इस फिल्म में उनके साथ थी जैकलीन. गानों से लेकर फिल्म की कहानी और जैकलीन सलमान की कैमिस्ट्री सभी चीजों की काफी चर्चा रही थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने 233.00 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
2/6

बजरंगी भाईजान: साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सलमान की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में स,लमान से ज्यादा लाइमलाइट हर्षाली को मिली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की थी.
Published at : 21 Dec 2017 07:07 PM (IST)
View More
Source: IOCL























