एक्सप्लोरर
On Location: राम रहीम पर बन रही है फिल्म, हनीप्रीत के रोल में दिखेंगी राखी सावंत, देखें Pics
1/11

जी हां, इस बार धमाका डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इंसा को लेकर करने जा रही हैं, जो डेरे की साध्वी के यौन शोषण समेत कई मामलों में फिलहाल जेल में बंद हैं.
2/11

‘अब होगा इंसाफ’ की रिलीज की तिथि जल्द घोषित की जाएगी.
3/11

ऐसे में दोनों कलाकारों ने ‘बेवफा आइटम’ को भव्य आइटम नंबर बनाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी.
4/11

‘बेवफा आइटम’ के लिए भव्य सेट के साथ भरपूर जगमगाती रोशनी की व्यवस्था की गई थी.
5/11

खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन राखी सावंत के भाई राकेश सावंत कर रहे हैं.
6/11

राखी ने बताया कि वह इस फिल्म में हनीप्रीत इंसा का किरदार निभा रही हैं, जबकि रजा मुराद राम रहीम इंसा एवं एजाज खान जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.
7/11

राखी सावंत पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में अपने आनेवाली फिल्म ‘अब होगा इंसाफ’ की शूटिंग के लिए आई थीं, जो राम रहीम इंसा के जीवन पर आधारित है.
8/11

विवादित बयानों एवं कारनामों को लेकर चर्चा बटारेने वाली बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं.
9/11

उल्लेखनीय है कि ‘बेवफा आइटम’ डांस के शूट के दौरान राखी और एजाज दोनों पूरी अपनी रौ में दिखे.
10/11

इस मौके पर मौके पर फिल्म के लिए शूट किए गए ‘बेवफा आइटम’ के साथ फिल्म के बारे में उन्होंने बेबाकी से राय रखी.
11/11

खास बात यह है कि इस फिल्म में राखी के साथ एजाज खान और रजा मुराद लीड भूमिकाओं में हैं.
Published at : 21 Sep 2017 02:58 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















