एक्सप्लोरर
प्रियंका-निक के वेडिंग रिसेप्शन में मंगेतर सोफी टर्नर के प्यार में खोए दिखे देसी गर्ल के जेठ जो जोनास
1/13

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका और निक जोनास ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बाद दिल्ली में मंगलवार को एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/13

इसके अलावा संगीत सेरेमनी से ऐसी भी तस्वीरें आईं, जिनमें प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ स्टेज पर थिरकती नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/13

खास बात ये रही कि दोनों परिवारों ने प्रियंका और निक की मोहब्बत के सफर को गानों और डांस के ज़रिए सबके सामने पेश किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/13

मशहूर टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस अपने शो की वजह से भारत में पहले से ही काफी मशहूर थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/13

ऐसे में शादी में उनका इंडियन अवतार में नज़र आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/13

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/13

इस दौरान निक के बड़े भाई जो जोनास और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/13

तस्वीरों में दोनों के बीच बेहद खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/13

पीसी के रिसेप्शन के इवेंट में सोफी लाइट पिंक ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/13

सोफी ने इस दौरान लहंगा पहना हुआ था. उनके इस खूबसूरत अंदाज से जो नजरे नहीं हटा पा रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/13

शादी में चोपड़ा परिवार और जोनास परिवार ने खूब मस्ती भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/13

शादी की इन रस्मों में दोनों ही परिवारों ने जज़्बे के साथ शिरकत. खासकर संगीत सेरेमनी में, जहां जोनास और चोपड़ा परिवार के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/13

प्रियंका ने पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की और उसके अगले दिन संगीत सेरेमनी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 05 Dec 2018 07:03 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















