एक्सप्लोरर
काफी समय बाद 'संजू' के ट्रेलर लॉन्च पर दिखीं मनीषा कोईराला, नरगिस के किरदार में आएंगी नज़र
1/15

इससे पहले मनीशा साल 2017 में 'डियर माया' फिल्म में नजर आई थीं. हालांकि इस फिल्म के जरिए वो ज्यदा अच्छा कमबेक नहीं कर पाई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/15

ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान दिया मिर्जा के साथ मनीषा. दिया मिर्जा के रोल की बात करें तो वो इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/15

इस फिल्म में मनीषा संजय दत्त की मां और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/15

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस फिल्म के लिए पूरा स्टार कास्ट जमकर प्रमोशन कर रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/15

संजय दत्त की आने वाली बायोपिक फिल्म 'संजू' का आज ही ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट काफी मस्ती करते नजर आए. ऐसे में एक चेहरे की काफी समय बाद पब्लिक अपीयरेंस दर्ज की गई जो अभिनेत्री मनीषा कोइराला का है. आगे की स्लाइड्स में देखिए मनीषा की इस इवेंट से सामने आईं कुछ खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/15

फैंस इस फिल्म में सबसे ज्यादा रनबीर कपूर को संजय दत्त के किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म को '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/15

इस फिल्म की बात करें तो 'संजू' 29 जून को रिलीज होने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/15

'संजू' में अपने किरदार को लेकर मनीषा काफी समय से लाइमलाइट में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/15

बता दें कि मनीषा 47 साल की हैं. उन्होंने एक नेपाली बिजनेसमैन से शादी की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/15

फैंस का अभिवादन करती मनीषा कोइराला. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/15

मनीषा ने इस ड्रेस को सपोर्ट करने के लिए हाई हील्स पहनी हुई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/15

वहीं मनीषा की बात करें तो इस दौरान वो सफेद बेस के ऊपर गोल्डन एंब्रोइडरी वाली इस ड्रेस में काफी खूबसूपरत नजर आ रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/15

ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म और किरदार के लिए काफी एक्साइटेड हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/15

मनीषा फिल्मी परदे के साथ साथ काफी समय से अवॉर्ड इवेंट और स्टार पार्टीज में शिरकत करती भी नहीं दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/15

इस फिल्म के जरिए मनीषा काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 30 May 2018 07:20 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















