एक्सप्लोरर
अर्जुन कपूर की चाची के बर्थडे बैश में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
1/15

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में मलाइका अर्जुन की चाची और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का बर्थडे बैश में भी शामिल हुईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/15

श्वेता बच्चन इस दौरान काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/15

इस पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/15

बबीता कपूर कुछ इस अंदाज में महीप कपूर के बर्थडे बैश में शामिल होने पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/15

पार्टी में दोस्त के साथ शिरकत करने जाती सिंगर कनिका कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/15

वहीं, अर्जुन डैपर लुक में पार्टी में पहुंचे. वो डेनिम शर्ट के साथ सिर पर ब्लैक बीनी लगाए नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/15

बता दें कि काफी समय से अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरें हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/15

पिछले दिनों दोनों साथ में मालदिप में साथ में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/15

सोशल मीडिया पर अर्जुन और मलाइका की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/15

हालांकि अर्जुन बाद में उन्हें कार तक वापस छोड़ने गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/15

हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कंफर्म डेट या प्लानिंग के बारे में कुछ बात नहीं की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/15

इस पार्टी में अर्जुन और मलाइका अलग-अलग पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/15

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मलाइका इस पार्टी में एक नियॉन कलर्ड आउटफिट में पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने रेड लिपस्टिक से अपने मेकअप को हाईलाइट किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/15

महीप कपूर के बर्थडे बैश में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इस पार्टी में मलाइका भी नजर आईं. हालांकि अर्जुन और मलाइका दोनों अलग-अलग कार से यहां पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/15

इस तस्वीर में आप अभिनेता संजय कपूर और उनके बड़े भाई बोनी कपूर को देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 30 Apr 2019 10:08 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















