एक्सप्लोरर
सलमान खान को जमानत मिलते ही बॉलीवुड में खुशी की लहर, जानें किसने क्या कहा
1/6

साल 1998 में काले हिरणों के शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान को आज जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी द्वारा दी गई जमानत पर मिका सिंह, सोनू सूद और अदनान सामी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने खुशी जताई है. इन तमाम हस्तियों ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.
2/6

राहुल देव ने कहा, "खुशी है. नेक इंसान सलमान खान को आखिरकार जमानत मिली."
3/6

सोनू सूद ने कहा, "एक अच्छा काम सर्वोत्तम प्रार्थना है. स्वागत है भाई सलमान खान."
4/6

अदनान सामी ने कहा, "मेरे प्यारे भाई सलमान खान को जमानत मिलने पर बहुत खुश हूं. राहत. घर आओ. जय हो."
5/6

निर्देशक सुभाष घई ने ट्वीट कर कहा, "हमारे न्याय प्रणाली का धन्यवाद, जिसके दरवाजे अंत तक अपने नागरिकों को न्याय मुहैया कराने के लिए खुले हैं. सलमान अपनी गलती के लिए 20 साल से मानसिक रुप से दंडित हो रहा है और न जाने कब तक न्याय का इंतजार करेगा. चलिए उसके बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं."
6/6

गायक मिका सिंह ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरे भाई सलमान खान को आखिरकार जमानत मिल गई. आज मैं आईपीएल में मेरे बड़े भाई के लिए दो गाने अर्पित करूंगा."
Published at : 07 Apr 2018 06:53 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















