एक्सप्लोरर
मशहूर भोजपुरी हीरोइन की मौत बनी रहस्य, खुदकुशी और कत्ल में उलझी गुत्थी
1/14

वैसे फ़िल्मी दुनिया में इससे पहले दिव्या भारती और प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के रहस्य से भी अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है. अंजली का शव आज रात इलाहाबाद पहुंचेगा और कल दिन में संगम के नजदीक दारागंज घाट पर उसका अन्तिम संस्कार होगा.
2/14

अंजली की मौत की खबर के बाद से इलाहाबाद में उसके परिवार में मातम मचा हुआ है. परिवार के साथ ही पड़ोसी और रिश्तेदार भी उसकी मौत से सदमे में हैं. किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा है कि अंजली जैसी बिंदास लड़की खुदकुशी कर सकती है.
Published at : 20 Jun 2017 10:23 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















