एक्सप्लोरर
कैंसर की खबर सुन सोनाली बेंद्रे से न्यूयॉर्क में मिलने पहुंचे अक्षय कुमार, फिर कही ये इमोशनल बात
1/8

अक्षय ने कहा कि सोनाली बेंद्रे फाइटर है. भगवान उन्हें स्वस्थ करके जल्द घर वापस भेजें.
2/8

सोनाली बेंद्रे ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए कल लिखा, ''कभी-कभी जब आपको सबसे कम उम्मीद करते हैं तो जिंदगी आपकी तरफ एक कर्वबॉल फेंकती है. हाल ही में पता चला है कि मुझे high-grade Cancer है. ये मेटास्टाइज्ड है, जिसे सही में हम समझ नहीं पाए थे. गातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई. मेरे दोस्त और मेरा परिवार इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ हैं और हर तरीके से मददगार बना हुआ है. मैं बहुत खुशनसीब हूं और इन सबकी शुक्रगुजार हूं.” अभिनेत्री ने आगे लिखा, ''तत्काल इलाज के अलावा इससे निबटने का कोई और तरीका नहीं है. और इसलिए मेरे डॉक्टर की सलाह के मुताबिक मैं न्यूयॉर्क में इसका ट्रीटमेंट करा रही हूं. हम हमेंशा सकारात्मक सोचते हैं और मैंने इससे लड़ने हर कदम लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया है. पिछले कुछ दिनों में मुझे जितना प्यार और सपोर्ट मिला है मैं उसके लिए आभारी हूं. मैं ये लड़ाई जारी रखूंगी.''
Published at : 05 Jul 2018 01:02 PM (IST)
View More
Source: IOCL























