सस्ती हो गईं Yamaha की बाइक्स, कंपनी ने मोटरसाइकिल पर एक लाख रुपये से ज्यादा घटाए
Yamaha MT-03 and R3 Price Cut: यामाहा की मोटरसाइकिल 1.10 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं. यामाहा R3 और MT-03 पूरी तरह से विदेश में बनी बाइक हैं. ये मोटरसाइकिल कावासाकी की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती हैं.

Yamaha Bikes Price Cut: यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी बाइक्स के दाम में भारी कटौती की है. इस ब्रांड की दो मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा घट गई है. यामाहा की ये दो बाइक R3 और MT-03 हैं. इन दोनों ही बाइक्स को पूरी तरह से विदेश में ही बनाया गया है, जिससे इन मॉडल्स की कीमत काफी ज्यादा है. यामाहा की ये दोनों बाइक कावासाकी, अप्रिलिया और केटीएम की मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देती हैं.
Yamaha R3 की नई कीमत
यामाहा R3 भारतीय बाजार में 4.65 लाख रुपये की कीमत के साथ मिल रही है. लेकिन अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में 1.05 लाख रुपये की कटौती की है. यामाहा R3 की अब नई कीमत 3.60 लाख रुपये हो गई है. यामाहा की ये बाइक Aprilia RS 457 की राइवल है, जिसकी कीमत 4.20 लाख रुपये है. यामाहा R3 के दाम में कटौती होने से अब ये अप्रिलिया के मॉडल की तुलना में काफी सस्ती हो गई है.
यामाहा R3 की राइवल में कावासाकी निंजा 300 का नाम भी शामिल है. इस बाइक की कीमत 3.43 लाख रुपये है. केटीएम RC 390 भी इसी सेगमेंट में आती है, जिसकी कीमत 3.21 लाख रुपये है. एक लाख रुपये से ज्यादा की कटौती के बाद भी कावासाकी और केटीएम के मॉडल से ज्यादा महंगी है.

Yamaha MT-03 की कीमत में भारी कटौती
यामाहा MT-03 की कीमत को 1.10 लाख रुपये तक कम कर दिया गया है. यामाहा की इस मोटरसाइकिल की कीमत अब 3.50 लाख रुपये हो गई है. भारतीय बाजार में इस बाइक की राइवल केटीएम 390 ड्यूक और अप्रिलिया Tuono 457 हैं. केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 3.13 लाख रुपये और अप्रिलिया Tuono 457 की कीमत चार लाख रुपये के करीब है.
यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकिल की ये नई कीमतें 1 फरवरी, 2025 से लागू होंगी. इन दोनों मोटरसाइकिल के इंजन एक जैसे हैं. लेकिन इन बाइक्स के डिजाइन में काफी अंतर है. इसके साथ ही राइडर की सीट के आकार में भी काफी अंतर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें
फरवरी 2025 में लॉन्च होंगी ये दमदार कारें, कीमत 10 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ तक होने के आसार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















