पाकिस्तान में किस क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन? यहां देखें पूरी लिस्ट
Pakistani Cricketer's Car Collection:पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी लग्जरी लाइफस्टाइल में पीछे नहीं हैं. कई खिलाड़ियों के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. आइए जानें इस लिस्ट में सबसे ऊपर किसका नाम आता है.

Pakistani Cricketer's Car Collection: पाकिस्तान भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो, लेकिन वहां के क्रिकेटर्स आज भी लग्जरी कारों के बड़े शौकीन हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के जाने-माने बल्लेबाज बाबर आजम का आता है. इसके अलावा, पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के पास भी कई लग्जरी कारें हैं. आइए इन क्रिकेटर्स की पसंदीदा महंगी गाड़ियों के बारे में जानते हैं.
कौन-कौन सी कारें हैं बाबर आजम के पास?
बाबर आजम के पास एक शानदार और प्रीमियम कार कलेक्शन है, जो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उनके गैराज में सबसे खास कार है Lamborghini Aventador, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है. यह सुपरकार अपने पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है.
इसके अलावा बाबर के पास Audi A5 Sportback भी है, जो लग्जरी, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है. उनके पास एक BMW कार भी है, हालांकि उसका मॉडल सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह उनकी प्रीमियम टेस्ट को दर्शाता है. इसके अलावा, बाबर आजम के पास कई महंगी बाइकें भी हैं, जिनकी झलक वो समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं.
शाहिद अफरीदी भी हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को भी महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है. उनके पास Lexus LX570 है, जो एक प्रीमियम SUV है और अपने स्टाइलिश लुक और दमदार रोड प्रजेंस के लिए पहचानी जाती है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पास भी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास Toyota Fortuner और Audi A8 Hybrid है. Audi A8 Hybrid एक मॉडर्न और स्टाइलिश टेक्नोलॉजी से लैस प्रीमियम सेडान है, जो आराम और परफॉर्मेंस दोनों में अव्वल मानी जाती है.
शोएब मलिक के पास है जापानी स्पोर्ट्स कार
पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के पास Toyota Supra है, जो एक जापानी स्पोर्ट्स कार के रूप में अपनी परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए प्रसिद्ध है. वहं, पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास एक सिंपल और क्लासिक कार Honda Civic है, जो कि अपनी फ्यूल एफिशिएंसी और रिफाइंड परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय है. कुल मिलाकर, बाबर आजम का कार कलेक्शन पाकिस्तान क्रिकेटर्स में सबसे एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव माना जाता है. Lamborghini Aventador जैसी कार उन्हें इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखती है.
ये भी पढ़ें:-
बारिश में फिसलन और जलभराव के बीच कैसे करें सेफ बाइक राइडिंग? यहां जानें जरूरी टिप्स
Source: IOCL





















