Volkswagen Cars: फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया Taigun और Virtus का साउंड एडिशन, जानें कीमत और खासियत
यह स्पेशल एडिशन 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ आता है जो 115hp पॉवर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों कारों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है.

New Sound Edition of Volkswagen Taigun and Virtus: वर्टस साउंड एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि Taigun साउंड एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपये है. दोनों मॉडलों को कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलता है और ये निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन की तरह पूरी तरह से म्यूजिक एक्सपीरियंस सेंट्रिक है.
फॉक्सवैगन वर्टस, ताइगुन साउंड एडिशन: इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन
नए साउंड एडिशन में नाम के अनुरूप एक स्पीकर और एम्पलीफायर सिस्टम और पावर्ड फ्रंट सीटें मिलती हैं, जो पहले दोनों मॉडलों के जीटी प्लस वेरिएंट में पेश की गई थीं. इन अपडेट के साथ स्कोडा ने अपनी सेडान, स्लाविया को भी अपडेट किया.
एक्सटीरियर में इन मॉडल्स के सी-पिलर और डोर्स पर बैजिंग मिलती है जो यह दिखाती है कि यह एक स्पेशल एडिशन है. इसके अलावा, Taigun में आप रूफ और विंग मिरर्स के लिए अलग कलर्स का ऑप्शन चुन सकते हैं. फॉक्सवैगन वर्टस और Taigun साउंड एडिशन चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें लावा ब्लू, कार्बन स्टील ग्रे, वाइल्ड चेरी रेड और राइजिंग ब्लू शामिल है.
साउंड एडिशन पावरट्रेन
यह स्पेशल एडिशन 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ आता है जो 115hp पॉवर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों कारों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है.
किससे होता है मुकाबला?
फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है, जबकि Taigun का मुकाबला होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से होता है.
कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च हुआ है ट्रेल एडिशन
फॉक्सवैगन ने इसी महीने की शुरूआत में टॉप-एंड जीटी ट्रिम पर बेस्ड एक नए स्पेशल एडिशन को शामिल करके अपने Taigun एसयूवी मॉडल लाइनअप का विस्तार किया था. Taigun जीटी एज ट्रेल एडिशन के नाम वाले इस मॉडल की कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसे मिड-स्पेक जीटी ट्रिम के समान है. इस नए स्पेशल एडिशन की केवल सीमित यूनिट्स ही देश भर में उपलब्ध होंगी.
यह भी पढ़ें :- सर्दियों में कार ब्लोअर के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, नहीं तो जा सकती है जान
Source: IOCL






















