एक्सप्लोरर
Vinfast VF6 और VF7: क्या टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUVs को दे पाएंगी टक्कर?
वियतनाम की Vinfast 6 सितंबर 2025 को अपनी नई SUV VF6 और VF7 लॉन्च कर रही है. अब सवाल है कि क्या ये SUV Tata और Mahindra जैसी भारतीय इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टक्कर दे पाएंगी? आइए विस्तार से जानते हैं.

भारत में जल्द लॉन्च होंगी Vinfast VF6 और VF7
Source : Somnath Chatterjee
वियतनाम की EV कंपनी Vinfast 6 सितंबर,2025 को भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUVs – VF6 और VF7 लॉन्च करने जा रही है. ये कारें कॉम्पैक्ट और प्रीमियम SUV सेगमेंट में पेश होंगी, जहां पहले से ही Tata और Mahindra जैसी मजबूत कंपनियां मौजूद हैं. दोनों भारतीय ब्रांड कई इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च कर चुके हैं और घरेलू बाजार में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Vinfast इन दिग्गजों को सीधी टक्कर दे पाएगी. आइए विस्तार से जानते हैं.
VF6 और VF7 के डिजाइन और फीचर्स
- दरअसल, Vinfast VF6 में 59.6 kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है, जबकि VF7 दो वेरिएंट– सिंगल मोटर और डुअल मोटर AWD में आएगी. VF7 का AWD वर्जन काफी तेज है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस यूरोपियन कारों जैसा लगता है. तुलना करें तो फिलहाल केवल Tata Harrier EV ही इसके बराबर खड़ी हो सकती है. डिजाइन के मामले में दोनों SUVs अलग दिखती हैं. VF7 का इंटीरियर खास तौर पर प्रीमियम लगता है जिसमें वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मटेरियल्स और विशाल केबिन स्पेस मिलता है. वहीं VF6 कॉम्पैक्ट है और ड्राइवर-फोकस्ड केबिन के साथ आती है. उम्मीद की जा रही है कि VF6 अपनी कम कीमत और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन सकती है.
परफॉर्मेंस और रेंज में कहां टिकती हैं Vinfast कारें?
- Vinfast VF6 और VF7 की रेंज 400-500 किमी के बीच है. यह रेंज ठीक-ठाक है लेकिन Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों की तुलना में इसे "सेगमेंट बेस्ट" नहीं कहा जा सकता. हालांकि, ड्राइविंग एक्सपीरियंस, हैंडलिंग और स्मूद परफॉर्मेंस इन्हें अलग बनाते हैं. VF7 का AWD वर्जन खासतौर पर हाई-स्पीड और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा. वहीं VF6 का टारगेट उन ग्राहकों पर होगा जो सिटी ड्राइविंग और बजट-फ्रेंडली EV की तलाश में हैं.
Vinfast Vs Tata और Mahindra
- टाटा और महिंद्रा पहले से ही भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मजबूत स्थिति में हैं. टाटा की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, वहीं महिंद्रा अपनी XUV400 और आने वाले नए EV मॉडल्स पर फोकस कर रहा है. Vinfast की खासियत ये है कि वह तमिलनाडु के प्लांट में लोकल प्रोडक्शन कर रही है. इससे कंपनी को अपनी कारों की कीमतें किफायती और मुकाबले वाली रखने में मदद मिलेगी. अगर Vinfast अपनी VF6 को सही कीमत पर लॉन्च करती है और VF7 को Tata Harrier EV और Mahindra XUV.e8 जैसी प्रीमियम SUVs के सामने उतारती है, तो वह भारत में अच्छी पकड़ बना सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत में नई SUVs लॉन्च करने जा रही Renault और Nissan, जानें कब तक मिलेगी डिलीवरी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















