जल्द आ रही Porsche Cayenne इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 1,000 KM तक की रेंज, जानें डिटेल्स
Porsche Cayenne EV: पोर्शे जल्द अपनी नई Cayenne EV लॉन्च करने जा रही है. यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 1,000 किलोमीटर तक चल सकती है. आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

लग्जरी कार ब्रांड Porsche अपनी नई Cayenne EV इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रहा है. कंपनी इसे 2026 से पहले लॉन्च कर सकती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत लगभग 1,000 किलोमीटर की रेंज. मतलब, एक बार चार्ज करने पर आप दिल्ली से मुंबई तक बिना रुके सफर कर पाएंगे. इतनी लंबी रेंज के साथ Cayenne EV, लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में जल्द अपनी जगह बना सकती है.
डिजाइन और स्टाइल
- नई Cayenne EV का डिजाइन पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक और क्लीन होगा. इसके फ्रंट में क्लोज ग्रिल डिजाइन और एयर कर्टन स्लिट्स दिए जाएंगे. इसमें 20-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो न सिर्फ लुक्स को बल्कि परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएंगे. साथ ही इसके डोर पैनल को नया डिजाइन दिया गया है और इसमें फिक्स्ड रियर क्वार्टर विंडो मिलेगी. वहीं, पीछे की तरफ वाइड और स्लिम LED टेललाइट्स SUV को एक प्रीमियम और मॉडर्न अपील देंगी.
परफॉर्मेंस और रेंज
- Porsche Cayenne EV को जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जा रहा है. अनुमान है कि यह SUV 1,000bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 1,000km का ड्राइविंग रेंज है. इतनी लंबी रेंज इसे अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV बना सकती है. खास बात यह है कि EV वर्जन को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा, जबकि पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन 2026 में पेश किए जाएंगे.
भारत में लॉन्च और कीमत
भारत में Porsche Cayenne EV को Taycan से ऊपर, फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पोजिशन किया जाएगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. ये SUV सीधे तौर पर BMW XM और Mercedes-Benz G580 को टक्कर देगी. लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में Cayenne EV एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है.
ये भी पढ़ें: दमदार लुक के साथ एंट्री लेने जा रही Royal Enfield Himalayan 750, जानिए कब होगी लॉन्च?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















