दमदार लुक के साथ एंट्री लेने जा रही Royal Enfield Himalayan 750, जानिए कब होगी लॉन्च?
भारतीय बाजार में जल्द ही रॉयल एनफील्ड Himalayan 750 का टूरिंग वेरिएंट आने वाला है.लॉन्च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आइए जानते हैं इस बाइक में क्या- क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लगातार अपने लाइनअप को और मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी की अगली बड़ी लॉन्चिंग Himalayan 750 होगी, जिसे हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. खास बात ये है कि यह बाइक अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के साथ नजर आई, जो इसे लंबे टूरिंग राइड्स के लिए और भी बेहतर बना देता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Himalayan 750 में नया 750cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा. ये इंजन मौजूदा 650cc मोटर का अपग्रेडेड वर्जन है और उम्मीद है कि यह 50bhp से ज्यादा की पावर और 60Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्मूद और हाईवे-फ्रेंडली राइडिंग देता है.
टूरिंग-फ्रेंडली सेटअप
- ये बाइक सिर्फ पावरफुल ही नहीं बल्कि लंबे सफर के लिए भी खासतौर पर डिजाइन की गई है. इसमें नया फ्रेम और सब-फ्रेम दिया गया है, जिसे USD फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सपोर्ट करते हैं. बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जिन पर रोड-स्पेक ट्यूबलेस टायर फिट होंगे. यह सेटअप इसे हाईवे और टूरिंग के लिए परफेक्ट बनाता है.
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
- नई Himalayan 750 को सिर्फ मैकेनिकल तौर पर ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी अपग्रेड किया गया है. इसमें कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो Google Maps नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. यानी राइडर्स को अब टूरिंग के दौरान हर जरूरी जानकारी डिस्प्ले पर ही मिल सकेगी.
लॉन्च टाइमलाइन
- कंपनी अपनी इस नई बाइक को सबसे पहले EICMA 2025, मिलान (इटली) में शोकेस कर सकती है. इसके बाद इसका आधिकारिक लॉन्च Royal Enfield Motoverse 2025 में होने की पूरी संभावना है. भारतीय बाजार में यह लॉन्चिंग साल के आखिर तक हो सकती है.
क्यों है खास Royal Enfield Himalayan 750?
जहां Himalayan 450 मुख्य रूप से ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई गई है, वहीं Himalayan 750 को खासतौर पर टूरिंग और लॉन्ग-डिस्टेंस क्रूजिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसका दमदार इंजन, आरामदायक राइडिंग सेटअप और हाईवे-फ्रेंडली फीचर्स इसे लंबी दूरी के सफर के लिए परफेक्ट बना देते हैं.
ये भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Tiago, जानिए EMI का क्या रहेगा हिसाब?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















