महंगी हो गई Tata की सबसे सस्ती कार, जानें अब खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago की कीमतों में बढ़ोतरी की है. आइए जानें कौन-कौन से वेरिएंट महंगे हुए हैं और बाजार में इसका मुकाबला किन कारों से है.

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक Tata Tiago की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको नई कीमतों और वेरिएंट आधारित बदलावों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. दरअसल, कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमत नहीं बढ़ाई है, लेकिन ज्यादातर वेरिएंट्स पर अब आपको अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा.
किन वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ी हैं?
Tata Motors ने Tiago के बेस वेरिएंट XE और iCNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी यदि आप इन वेरिएंट्स को खरीदना चाहते हैं, तो अभी भी पुरानी कीमत पर इन्हें बुक कर सकते हैं. हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट्स जैसे XM, XZ+, XZA, और CNG वेरिएंट्स जैसे XM, XZ, XZA की कीमतों में 10,000 तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कुछ अन्य वेरिएंट्स जैसे Petrol – XT, XTA और CNG XT, XTA की कीमत में 5,000 का इजाफा हुआ है.
अब कितनी है Tata Tiago की कीमत?
नई कीमतों के अनुसार, Tata Tiago की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 5 लाख से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट में 8.55 लाख तक जाती है. यह कीमतें मॉडल, फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन विकल्पों के आधार पर अलग-अलग होती हैं.
Tata Tiago का मुकाबला किन कारों से है?
Tata Tiago को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में रखा गया है. इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Wagon R, Celerio, S-Presso, Renault Kwid, और Hyundai Grand i10 Nios से होता है. हालांकि, इसकी प्राइस रेंज ऐसी है कि इसे कुछ सब-कॉम्पैक्ट SUVs जैसे Renault Kiger, Nissan Magnite, और Tata Punch से भी कड़ी टक्कर मिलती है. Tiago अपने सेगमेंट में सुरक्षा, मजबूती और फीचर्स के लिए जानी जाती है, और इस वजह से भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Kia Carens Clavis EV की लॉन्च डेट आई सामने, मिल सकते हैं ये टॉप 10 एडवांस फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























