भर-भरकर देती है माइलेज! सिर्फ 3 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी TVS की ये बाइक
TVS Radeon Bike: टीवीएस की इस बाइक में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है.

TVS Radeon Bike on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में टीवीएस बाइक का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. कंपनी की बाइक्स में से एक TVS Radeon भी है, जिसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस से है. अगर आप रोजाना घर से ऑफिस जाने के लिए किसी बेस्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
बड़ी बात यह है कि यह TVS Radeon बाइक किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती है. यहां हम आपको टीवीएस की इस बाइक की डाउन पेमेंट, EMI और ऑन-रोड कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है बाइक की ऑन-रोड कीमत?
Bikewale की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली TVS Radeon के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63 हजार 630 रुपये है. इस बाइक पर 5 हजार 90 रुपये का RTO शुल्क और 6 हजार 293 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट लगता है. इसके अलावा बाइक पर 2 हजार 217 रुपये के दूसरे चार्जेस लगते हैं. इस तरह बाइक की ऑन-रोड कीमत कुल मिलाकर 77 हजार 230 रुपये हो जाती है.
कितना देना होगा डाउन पेमेंट?
दिल्ली में 77 हजार 230 रुपये की ऑन रोड कीमत पर आपको बाइक फाइनेंस कराने के लिए 3 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे. इस तरह आपका लोन अमाउंट 74 हजार 230 रुपये होगा. 9 फीसदी मासिक ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेने पर आपको 2 हजार 619 रुपये की हर महीने EMI भरनी होंगी. ऐसे में आपका कुल अमाउंट 94 हजार 284 रुपये हो जाएगा. क्योंकि इसमें 20 हजार रुपये का ब्याज शामिल है.
TVS Radeon का पावरट्रेन और फीचर्स
TVS Radeon में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. बाइक का इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस की इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है. माइलेज की बात की जाए तो इसका एवरेज माइलेज 62 किमी प्रति लीटर है.
बाइक के पावरट्रेन की बात की जाए, तो इसके फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं और इसके टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके साथ ही बाइक के रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. रेडियन 110 के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है.
यह भी पढ़ें:-
पुतिन की जिस गाड़ी पर हमला हुआ, उस Limousine कार की क्या है कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















