पुतिन की जिस गाड़ी पर हमला हुआ, उस Limousine कार की क्या है कीमत?
Russia President Vladimir Putin Limousine: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गाड़ी पर हमला हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुतिन के काफिल में शामिल ये कार किस ब्रांड की है, आइए जानते हैं.

Vladimir Putin Limousine Price: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल कार पर हमला हुआ है. पुतिन की कार पर हमला रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के बाहर हुआ. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति की गाड़ी में ब्लास्ट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. कार में ब्लास्ट होने के बाद आस-पास के लोगों ने इमरजेंसी सर्विस के आने से पहले आग पर काबू पाने की भी कोशिश की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल ये कौन सी कार है और इस गाड़ी की कीमत क्या है, आइए जानते हैं.
व्लादिमीर पुतिन की कार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लिमोजिन कार से सफर करते हैं. ये रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा में से एक है. मॉस्को में हुए हमले में जली ये कार Aurus Senat लिमोजिन है. व्लादिमीर पुतिन इस गाड़ी को अपने कई दोस्तों को भी गिफ्ट कर चुके हैं. पुतिन ने ये कार उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को भी गिफ्ट में दी थी.
Aurus Senat Limousine की कीमत?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन की इस लिमोजिन की कीमत 2,75,000 पाउंड है. भारतीय करेंसी में बदलने पर इस कार की कीमत 3.05 करोड़ रुपये है. रूसी राष्ट्रपति की गाड़ी एक बुलेट प्रूफ कार है. इस कार का भार 7,200 किलोग्राम है, जो कि एक कॉमर्शियल बस के वजन के बराबर है.
पुतिन की कार की पावर
Aurus Senat लिमोजिन में 4.4-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंजन को पोर्शे के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस इंजन के साथ सिंगल मोटर भी लगी है. इस लग्जरी कार के इंजन से 440 kW की पावर मिलती है और 889 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गाड़ी के इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है. लिमोजिन का ये इंजन इस गाड़ी के सभी व्हील्स को पावर देता है.
यह भी पढ़ें
भारतीय सेना में शामिल हुई Force Gurkha, 140 kmph की रफ्तार से पानी-पहाड़ में दौड़ेगी ये Off-road SUV
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















