लोगों के दिलों पर छा गया TVS का ये सस्ता स्कूटर, खूब हो रही बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स
TVS iQube Sales Report: टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस ईवी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है.

TVS iQube April Sales Report 2025: इंडियन मार्केट में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है. इस अफॉर्डेबल स्कूटर को अप्रैल 2025 में 19 हजार 736 नए ग्राहकों ने खरीदा है. ऐसे में आईक्यूब ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल की है. इस स्कूटर ने ओला इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक को भी पीछे छोड़ दिया है.
टीवीएस iQube के इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो मोटर लगी है, उससे 4.4 kW की पीवक पावर मिलती है और 140 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. टीवीएस का ये स्कूटर तीन बैटरी पैक के साथ मार्केट में मिल रहा है. इसमें 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh का बैटरी पैक शामिल है.
टीवीएस के स्कूटर की रेंज
टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस ईवी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. वहीं TVS iQube का 3.4 kWh के बैटरी पैक से 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई शानदार और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. स्कूटर के बेस वेरिएंट में 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है, वहीं, ST वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, जॉयस्टिक नेविगेशन के साथ ऑफर किया जाता है. इसके अलावा टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
TVS iQube की कीमत
टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh वाले बैटरी पैक के स्कूटर की शुरुआती कीमत 94,434 रुपये है. वहीं आईक्यूब 3.4 kWh की स्टार्टिंग प्राइस 1,08, 993 रुपये हो गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मोनोटोन और डुअल टोन दोनों वेरिएंट में आ रहा है. इस ईवी मे 7-इंच की कलर TFT डिस्प्ले लगी मिलती है. कंपनी टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी ऑफर करती है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























