Toyota Taisor Rival car: टोयोटा टेजर को कड़ी टक्कर देती है मारुति की ये कार, 25.51km/kg का देती है माइलेज
Toyota Urban Cruiser Taisor Rival: टोयोटा अर्बन क्रूजर टेज़र 10 लाख रुपये की रेंज में आने वाली कार है. वहीं इस कार की कई राइवल मार्केट में मौजूद हैं. टोयोटा की इस कार की राइवल दमदार माइलेज देती हैं.

Toyota Taisor Rival Maruti Brezza: टोयोटा अर्बन क्रूजर टेज़र को इसी साल 2024 में अप्रैल महीने में लॉन्च किया था. इस कार में पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार में लगे इंजन से 147.6 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये कार केवल 5.3 सेकंड में ही 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. टोयोटा की ये कार 22.79 kmpl का माइलेज देती है.
टोयोटा टेज़र के फीचर्स
टोयोटा की इस कार में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. कार में स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. हेड-अप डिस्प्ले भी इस कार में दिया गया है. कार की मॉनिटरिंग के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा भी लगा है. टोयोटा अर्बन क्रूजर टेज़र की एक्स-शोरूम प्राइस 7,73,500 रुपये से शुरू है.
टोयोटा टेज़र की राइवल कार
मारुति ब्रेज़ा, टोयोटा टेज़र को कड़ी टक्कर देती है. ये एक स्मार्ट हाइब्रिड कार है. इस कार में K15C पेट्रोल+ सीएनजी (बाइ फ्यूल) इंजन लगा है. इस इंजन से पेट्रोल मोड में 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर और 4,400 rpm पर 136.0 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
वहीं सीएनजी मोड में इस कार के इंजन से 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. मारुति ब्रेज़ा 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

मारुति ब्रेज़ा के फीचर्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा और वायरलेस चार्जिंग डॉक जैसे फीचर दिए गए हैं. इस कार में व्हीकल को ट्रैक करने का फीचर भी शामिल है. इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं.
ब्रेज़ा के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ब्रेज़ा की इस कार में सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है. इस कार में लोगों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया है. EBD और ब्रेक असिस्ट के साथ ABS का फीचर भी जुड़ा है. कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी शामिल है. मारुति ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















