Toyota Innova Crysta के सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत, इसे खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
Toyota Innova Crysta Cheapest Model Price: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक बड़ी गाड़ी है. ये कार 7-सीटर और 8-सीटर मॉडल में आती है. इसके सबसे सस्ते मॉडल को कितनी EMI पर खरीदा जा सकता है, यहां जानिए.

Toyota Innova Crysta On EMI: भारत में टोयोटा की कई गाड़ियां शामिल हैं. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक बड़ी गाड़ी है. ये कार 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. ये कार केवल डीजल इंजन में मौजूद है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है. इनोवा क्रिस्टा का सबसे सस्ता मॉडल 2.4 GX 7Str है. इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 23.91 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. इसे कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
EMI पर कैसे मिलेगी सबसे सस्ती Innova?
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने के लिए 21.52 लाख रुपये का लोन लेना होगा. बैंक से मिलने वाले लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. क्रेडिट स्कोर बेहकर होगा तो आपको ज्यादा रुपये का लोन मिल सकेगा.
- इनोवा क्रिस्टा खरीदने के लिए आपको 2.39 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो 48 महीनों तक हर महीने करीब 53,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर इनोवा क्रिस्टा खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 44,700 रुपये की EMI भरनी होगी.
- टोयोटा की ये कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 38,800 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 9 फीसदी की ब्याज पर सात साल के लोन पर खरीदने पर 34,700 रुपये की किस्त हर महीने भरनी होगी.
किसी भी बैंक से लोन पर कार खरीदने पर सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंक की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें किस कीमत में मिलेगी सबसे सस्ती कार?
Source: IOCL























