Top 5 Full Size SUV: भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 फुल साइज एसयूवी, फॉर्च्यूनर है सबसे आगे
सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप सेलिंग फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की भारत में एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये के बीच है.

Top Selling Full Size SUVs In India: भारत में छोटी एसयूवी के साथ साथ बड़ी एसयूवी की भी डिमांड बहुत अधिक है और लोगों को प्रीमियम महंगी एसयूवी कारें खूब पसंद आ रही हैं. जिसका अंदाजा टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी एसयूवी की बिक्री के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. साथ ही इस सेगमेंट में जीप, एमजी मोटर, फॉक्सवैगन और स्कोडा जैसी कंपनियों की भी बिक्री उल्लेखनीय है. मई 2023 में साल दर साल बिक्री के आधार पर टोयोटा फॉर्च्यूनर की सेल 144 प्रतिशत तक बढ़ गई है. तो चलिए जानते हैं भारत में किन 5 फुल साइज एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और उनकी कीमत कितनी है.
फॉर्च्यूनर रही सबसे आगे
भारतीय बाजार में मई 2023 में फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री हुई. इस दमदार 7 सीटर एसयूवी की मई 2023 में 2887 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 144 पर्सेंट अधिक है. मई 2022 में इस एसयूवी को 1184 लोगों ने खरीदा था. इसके बाद 418 के साथ जीप मेरिडियन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी रही. जबकि तीसरे स्थान पर एमजी ग्लॉस्टर का नाम आता है, जिसकी पिछले महीने कुल 217 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद फॉक्सवैगन टिगुआन चौथे स्थान पर रही और इसकी 171 यूनिट की बिक्री हुई. जबकि 157 यूनिट की बिक्री के साथ स्कोडा कोडियाक पांचवें नंबर पर रही.
कितनी है कीमत?
सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप सेलिंग फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की भारत में एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये के बीच है. जबकि जीप मेरिडियन की एक्स शोरूम कीमत 32.95 लाख रुपये से लेकर 38.52 लाख रुपये के बीच है. वहीं एमजी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम कीमत 38.08 लाख रुपये से 43.08 लाख रुपये के बीच है. जबकि फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियाक की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 34.70 लाख रुपये और 37.99 लाख रुपये से लेकर 41.39 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- ऑटोमेटिक कारों के गियर लीवर के संकेतों को नहीं जानते हैं बहुत से लोग, जानिए कैसे करता है काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























