Electric Scooters: ये रहे तीन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फटाफट होते हैं चार्ज, स्पीड भी है गजब
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा तीन अलग-अलग आकर्षक कलर में मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है और सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 140 किलोमीटर तक की पावर रेंज देने में सक्षम है.

Best Electric Scooters: दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसका पहला कारण पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होना और दूसरा कारण लोगों का पर्यावरण के प्रति जागरूक होना भी है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल की रनिंग कॉस्ट और मेंटिनेंस भी काफी किफायती पड़ता है. इसलिए हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पावर-रेंज और पावर-पैक के मामले में काफी शानदार हैं.
बाउंस इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बहुत ही कम समय में दोपहिया बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें आपको बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी जाती है. इस स्कूटर को फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन से केवल 4 घण्टे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. यह स्कूटर फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग आकर्षक कलर में मौजूद है. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर को चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है और सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 140 किलोमीटर तक की पावर रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर दिया जाता है. साथ ही इस स्कूटर में सिंगल बैटरी और डबल बैटरी का विकल्प भी मौजूद है. अभी बहुत कम ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, जो इस तरह के विकल्प दे रहे हैं.
एम्पेयर मैगनस ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको यूएसबी पोर्ट, कीलेस ड्राइव, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं. यह स्कूटर फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लेता है और फुल चार्ज पर ये स्कूटर 121 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें-
Bike Servicing: सर्विस सेंटर का झंझट छोड़ें 'खुद कर डालें बाइक की सर्विस' ये रहा आसान तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















