सेफ्टी में सब पर भारी! ये हैं भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें, हैरियर EV भी लिस्ट में शामिल
5 Safest Electric Cars: भारत में बेची जा रही इन 5 इलेक्ट्रिक कारों ने BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. टाटा हैरियर EV और महिंद्रा XEV 9e भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

5 Safest Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड जितनी तेजी से बढ़ी है, उतनी ही तेजी से ग्राहक अब सेफ्टी को भी प्राथमिकता देने लगे हैं. अब सिर्फ रेंज और कीमत नहीं, बल्कि भारतीय ग्राहक जब कार खरीदते हैं तो सेफ्टी यानी सुरक्षा को बहुत जरूरी मानने लगे हैं. यही वजह है कि अब बड़ी कार कंपनियां जब भी कोई नया मॉडल लॉन्च करती हैं, तो उसमें सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देती हैं.
अगर आप भी आने वाले समय में कोई सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. भारत NCAP की ओर से हाल ही में की गई क्रैश टेस्टिंग में पांच इलेक्ट्रिक कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर भारत के ऑटो बाजार में नया बेंचमार्क सेट किया है.
1. टाटा हैरियर EV
सबसे पहले बात करें टाटा हैरियर EV की, तो इस कार ने BNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी (AOP) के लिए 32 में से पूरे 32 अंक और बच्चों की सुरक्षा (COP) के लिए 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं. यह SUV अपने स्टाइलिश डिजाइन, बड़े स्पेस और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसमें ADAS Level 2, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ABS, EBD और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
2. महिंद्रा XEV 9e
वहीं, महिंद्रा XEV 9e (जिसे XUV.e9 भी कहा जाता है) ने भी सेफ्टी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए AOP में 32/32 और COP में 45/49 अंक हासिल किए हैं. इसका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम इसे खास बनाते हैं. इसमें 7 ड्राइव मोड्स, लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
3. महिंद्रा BE 6
महिंद्रा BE 6 को AOP में 31.97/32 और COP में 45/49 अंक मिले हैं. इसका कूप-स्टाइल डिजाइन और स्मार्ट EV टेक्नोलॉजी इसे युवाओं में लोकप्रिय बना रहे हैं. इसमें हाई स्ट्रेंथ बॉडी फ्रेम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और मॉडर्न इंटीरियर जैसी खासियतें शामिल हैं.
4. टाटा पंच EV
टाटा पंच EV, जो एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, ने AOP में 31.46/32 और COP में 45/49 अंक हासिल किए हैं. यह कार खासतौर पर शहर की सड़कों के लिए बेहतर है. इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
5. टाटा कर्व EV
अंत में बात करें टाटा कर्व EV की, तो इस कार को BNCAP में AOP के लिए 30.81/32 और COP के लिए 44.83/49 स्कोर मिले हैं. इसका अट्रैक्टिव कूप-इंस्पायर्ड डिजाइन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी इसे युवाओं के बीच खास बनाते हैं. इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फुल ADAS पैकेज जैसे अनुमानित फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: TVS iQube Electric Scooter का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें रेंज, फीचर्स और कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















