Cars with Sunroof: 15 लाख रुपये से कम कीमत में सनरूफ के साथ आती हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
अगर आप भी एक बेहतर सनरूफ वाली कार कि तलाश में हैं तो आज हम आपको 15 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

Cars under 15 Lakhs: इस समय लोग कार खरीदते समय उसके फीचर्स पर बहुत ध्यान देने लगे हैं. इन्हीं में से एक सनरूफ फीचर पिछले कुछ सालों से बहुत पॉपुलर होने लगा है और अब यह फीचर सस्ती कारों में भी देखने को मिलने लगा है. आज हम आपको 15 लाख रुपये से कम कीमत में सनरूफ के साथ आने वाली कुछ पॉपुलर कारों के बारे में.
हुंडई आई 20 एन लाइन
हुंडई ने इस i20 N लाइन मॉडल में कुछ N लाइन-स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट्स भी दिए हैं. स्टीयरिंग व्हील और गियर स्टिक एन लोगो के साथ आते हैं. इसके अलावा, हैचबैक के ब्लैक इंटीरियर में गियर स्टिक, एयर-कॉन वेंट और चेकर्ड-फ्लैग पैटर्न के साथ सिंथेटिक लेदर अपहोल्सट्री वाली सीटों पर भी रेड इंसर्ट मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें सनरूफ, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम के साथ एक शानदार केबिन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

टाटा नेक्सन
नेक्सन के केबिन में अब एक नया बैंगनी थीम मिलता है. डैशबोर्ड पर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें फीचर के तौर पर सनरूफ, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनलाइटेंड टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है.

होंडा एलिवेट
एलिवेट का केबिन बेज अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर थीम में उपलब्ध है. डैशबोर्ड के ठीक बीच में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़ा 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है, जबकि राइट साइड में सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ भी मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.04 लाख रुपये से शुरू होती है.

टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज़ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मूड लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक, कई ड्राइव मोड, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और सनरूफ समेत कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है.

किआ सोनेट
किआ सोनेट में फीचर्स के तौर पर 4.2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड एयरबैग, हाईलाइन टीपीएमएस, एक रियर सीटबैक फोल्डिंग नॉब, ईएससी, वीएसएम, बीए और एचएसी और सनरूफ समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें :- किआ ने लॉन्च की EV5 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 720 किलोमीटर तक की रेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























