40 हजार सैलरी में भी खरीद सकते हैं 800 KM रेंज वाली Tata Nexon CNG, जानें EMI का हिसाब
Tata Nexon CNG On EMI: टाटा मोटर्स की ये टर्बो-चार्ज्ड सीएनजी कार डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है. आइए इसकी ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट और रेंज के बारे में जानते हैं.
Tata Nexon CNG On EMI: अगर आप एक बजट में आने वाली स्टाइलिश और किफायती SUV की तलाश कर रहे हैं, जो डेली रनिंग में माइलेज भी दे और EMI में भी भारी न पड़े, तो Tata Nexon CNG आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 9 लाख रुपये हैं और यह भारत की पहली Turbo-CNG SUV है, जो दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के साथ आती है.
दिल्ली में Nexon CNG Smart वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 10.16 लाख रुपये तक जाती है, जिसमें आरटीओ और इंश्योरेंस भी शामिल हैं. यदि आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 8.16 लाख का लोन लेना होगा.
कितना बनेगा EMI?
यदि बैंक आपको यह लोन 9% की ब्याज दर पर 5 साल के लिए देता है, तो आपकी मंथली EMI 17,000 के आसपास होगी. इस टर्म में आपको ब्याज के रूप में लगभग 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. यह अनुमान दिल्ली-NCR क्षेत्र के आधार पर तैयार किया गया है और Exact calculation के लिए नजदीकी टाटा डीलरशिप या बैंक से संपर्क करना बेहतर होगा.
इंजन और पावर
Tata Nexon CNG में आपको मिलता है 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो CNG मोड में 100 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह भारत की पहली ऐसी SUV है जिसमें ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो CNG टैंक को बूट स्पेस में बिना प्रभाव डाले फिट करती है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस स्मूद और कंफर्टेबल हो जाता है.
माइलेज और रेंज
माइलेज की बात करें तो, Tata Nexon CNG पेट्रोल मोड में लगभग 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं, CNG मोड में भी इसका माइलेज लगभग 17 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक रहता है, जो इसे डेली कम्यूट के लिए बेहद किफायती विकल्प बनाता है.
इस SUV में 44 लीटर का पेट्रोल टैंक और 9 किलोग्राम की क्षमता वाला CNG सिलेंडर दिया गया है. जब दोनों टैंक को फुल कराया जाता है, तो Tata Nexon CNG एक बार में आराम से 800 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय कर सकती है, जो लॉन्ग ड्राइव और हाईवे ट्रैवल के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
ये भी पढ़ें: अब किचन भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक कार! MG Windsor EV Pro ने पेश की V2L टेक्नोलॉजी
Source: IOCL





















