Year Ender 2023: टाटा मोटर्स इस महीने दे रही है अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
टियागो ईवी दो वेरिएंट्स; मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है, जिसमें MIDC साइकिल के अनुसार क्रमशः 250 किमी की रेंज के वाले 19.2kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है.

Tata Electric Cars: टाटा मोटर्स अपने पूरे ईवी पोर्टफोलियो पर इस साल के अंत में बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी अपने प्री फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी लाइन-अप पर 2.60 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. फिलहाल टाटा मोटर्स हमारे देश में टियागो ईवी हैचबैक और टिगोर ईवी कॉम्पैक्ट सेडान जैसी कारों की बिक्री करती है, और इन कारों पर भी भारी डिस्काउंट उपलब्ध है. नेक्सन ईवी की तरह, ये ऑफर भी 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध हैं.
टिगोर ईवी पर डिस्काउंट
इस महीने टिगोर ईवी को खरीदने वाले ग्राहक सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है, जिससे कुल मिलाकर 1.10 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. टिगोर ईवी फिलहाल 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
टिगोर ईवी में 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक यूनिट मिलता है, जिससे ARAI प्रमाणित 315 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. यह सेटअप 75hp और 170Nm का आऊटपुट जेनरेट करने वाले एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है.
डिस्काउंट ऑन टियागो ईवी
टाटा मोटर्स की एक नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी के चुनिंदा वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है, लेकिन इसमें कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलता है. इसके बजाय, खरीदार 55,000 रुपये तक के ग्रीन बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं, जो ईवी अपनाने के लिए एक प्रोत्साहन स्कीम है. टियागो ईवी पर 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. टियागो ईवी की एक्स शोरूम कीमतें 8.69 लाख से 12.04 लाख रुपये के बीच हैं.
टियागो ईवी दो वेरिएंट्स; मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है, जिसमें MIDC साइकिल के अनुसार क्रमशः 250 किमी की रेंज के वाले 19.2kWh की बैटरी पैक और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 315 किमी की रेंज वाले 24kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है. दोनों वर्जन में ही फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जिसमें मीडियम रेंज में 61hp और 110Nm और लॉन्ग रेंज में 74hp और 114Nm का आऊटपुट मिलता है.
यह भी पढ़ें :- न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आई सामने, जानिए क्या कुछ होगा नया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























