फ्री में की जा रही है Tata की कारों की जांच, कंपनी ने शुरू किया मॉनसून कैंप ऑफर
Tata Cars Monsoon Check Up: मॉनसून चेक-अप में ग्राहक अपनी कार की मुफ्त हेल्थ चेक-अप करवा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को कार की टॉप वॉश, असली स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज और लेबर चार्ज पर छूट मिलेगी.

Tata Cars Monsoon Check Up Camp Offers: जो लोग टाटा कार की जांच कराने की सोच रहे हैं, उनके लिए इस वक्त बेहद अच्छा मौका है. दरअसल, टाटा मोटर्स ने पूरे देश में 6 जून से 20 जून कर मॉनसून चेक-अप कैंप शुरू किया है. इस कैंप में ग्राहकों को गाड़ी की मुफ्त जांच के साथ ही और भी काफी सारे बेनेफिट्स मिलने वाले हैं. टाटा मोटर्स का यह कैंप 500 शहरों में 1 हजार 90 से ज्यादा वर्कशॉप्स पर चल रहा है. ऐसे में अब आप फ्री में नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर फ्री में गाड़ी की जांच करा सकते हैं.
टाटा मोटर्स का लक्ष्य है कि इस मॉनसून चेक-अप के जरिए ग्राहकों की परेशानियों को दूर किया जा सके. इसमें ग्राहक अपनी कार की मुफ्त हेल्थ चेक-अप करवा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को कार की टॉप वॉश, असली स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज, एक्सटेंडेड वॉरंटी, इंजन ऑयल और लेबर चार्ज पर छूट मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, मॉनसून में गाड़ियों की सुरक्षा और अच्छी परफॉर्मेंस बेहद ज्यादा जरूरी है.
जांच में क्या-क्या शामिल?
इस मॉनसून चेकअप की बात की जाए तो इसमें आपकी कार के 30 से ज्यादा जरूरी हिस्सों की जांच होगी. इसमें नई कार खरीदने वालों के लिए भी खास ऑफर है और पुरानी टाटा कार को एक्सचेंज कर नई कार खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कार का फ्री में मुल्यांकन किया जाएगा. इससे नई कार खरीदना बेहद आसान हो जाएगा.
टाटा की सबसे सस्ती कार का इंजन
टाटा की सबसे सस्ती कार टियागो है, जिसमें 1199 cc 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 86 PS की पावर मिलती है और 3,300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क मिलता है. टाटा टियागो सीएनजी में भी मार्केट में शामिल है. टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
महंगी हो गई Toyota Fortuner, अब बेस वेरिएंट के लिए भी चुकानी होगी इतनी कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















