सिर्फ 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने से आपकी हो जाएगी Bullet 350, हर महीने भरनी होगी इतनी EMI
Royal Enfield Bullet 350 Down Payment: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 दमदार स्टाइलिश लुक के साथ आती है. ये बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल को लोन पर खरीदने पर कितनी EMI जमा होगी, यहां जानिए.

Royal Enfield Bullet 350 On EMI: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल का क्रेज खासतौर पर युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक चार कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,74,875 रुपये से शुरू होकर 2,15,801 रुपये तक जाती है.
Bullet 350 के लिए डाउन पेमेंट
बुलेट 350 के सबसे सस्ते वेरिएंट बटालियन ब्लैक की ऑन-रोड प्राइस 2,03,350 रुपये है. इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए 1,93,200 रुपये का लोन मिल सकता है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के लिए करीब 10,200 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए लिये गये लोन पर बैंक एक निश्चित ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के लिए अगर आप एक साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने 17,550 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- बुलेट 350 खरीदने के लिए अगर आप दो साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 9,500 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल के लिए तीन साल के लिए लोन लेने पर 36 महीनों तक हर महीने 6,800 रुपये की किस्त जमा की जाएगी.
- अगर आप बुलेट 350 खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने बैंक में 5,500 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 खरीदने के लिए लोन लेने पर सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक EMI के इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही वेरिएंट बदलने पर भी बुलेट 350 के लिए डाउन पेमेंट और EMI की अमाउंट बदल सकती है.
यह भी पढ़ें
क्या हर महीने 50 हजार रुपये कमाने वाले भी खरीद सकते हैं Hyundai Creta? जमा करनी होगी इतनी EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















