Revolt की नई इलेक्ट्रिक बाइक दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, क्या है EV की रेंज और कीमत?
Revolt RV BlazeX Launched In India: भारतीय बाजार में रिवोल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक कदम रख चुकी है. इस ईवी के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. ये इलेक्ट्रिक बाइक फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ आई है.

Revolt RV BlazeX Price: रिवोल्ट ने भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX लॉन्च की है. इस ब्रांड ने ये पांचवां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक बाइक RV400 और RV400 BRZ फ्लैगशिप के बीच आती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और मार्च से कंपनी इस बाइक को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी.
Revolt RV BlazeX की रेंज
रिवोल्ट की इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगी बैटरी को निकाला जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में IP67-रेटेड 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है. इस बैटरी से 4 kW की पीक पावर मिलती है. ये बाइक 85 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है. रिवोल्ट RV BlazeX सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस बाइक को फास्ट चार्जर की मदद से 80 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं स्टैंडर्ड चार्जिंग से ये बाइक 3.5 घंटे में चार्ज होगी.
RV BlazeX के वेरिएंट्स
नई रिवोल्ट RV BlazeX का डिजाइन RV1 की तरह है. इस नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन में बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस RV1 की तुलना में बेहतर हैं. रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा अफोर्डेबल भी है. RV BlazeX सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इस बाइक में दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं- सिल्वर/ब्लैक और रेड/ब्लैक. बाइक में 6-इंच का एलसीडी डैशबोर्ड दिया है, जिसमें GPS और मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर दिया है.ये बाइक तीन राइडिंग मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट के साथ आती है.
रिवोल्ट की इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों तरफ 240 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. इस बाइक में 1350 mm का व्हीलबेस और 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन शॉकर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें
कितनी डाउन पेमेंट पर आपके हाथ में होगी Tata Harrier की चाबी? यहां जानें EMI का हिसाब
Source: IOCL





















