ये Ulta Luxury कार खरीदने वाले पहले भारतीय बने राम कपूर, जानें इस गाड़ी के एडवांस फीचर्स और खासियत
Ram Kapoor New Car: TV एक्टर राम कपूर ने करोड़ों की लग्जरी SUV खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. उनकी कार की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए इस कार की खासियत जानते हैं.

Ram Kapoor New Lamborghini Urus Se: टीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राम कपूर ने हाल ही में 5.21 करोड़ रुपये की एक अल्ट्रा-हाई-एंड लग्जरी हाइब्रिड SUV खरीदी है, और इसके साथ ही वे इस मॉडल को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उन्हें अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ इस नए लग्जरी मोमेंट को सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है.
कैसा है लुक और स्टाइल ?
राम कपूर ने इस शानदार SUV के लिए “Verde Gea” नाम का एक्सक्लूसिव ग्रीन पेंट फिनिश चुना है, जो भारत की सड़कों पर देखने को नहीं मिलता. कार का इंटीरियर बोल्ड ऑरेंज एक्सेंट के साथ स्लीक ब्लैक थीम में है, जो प्रीमियम और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है.
इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
राम कपूर की नई SUV में 4.0L ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 620 hp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 25.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी वाले प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ा गया है, जिससे कुल आउटपुट 800 hp और 950 Nm तक पहुंचता है. 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह SUV न केवल एक लग्जरी वाहन है, बल्कि परफॉर्मेंस का भी पावरहाउस है. इसका हाइब्रिड सिस्टम इसे तेज, फ्यूल-इफिशिएंट और एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर बनाता है. यह गाड़ी सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस देती है, लेकिन SUV की कम्फर्ट और स्पेस बनाए रखती है.
अंदर से भी उतनी ही लग्जरी
इस हाई-एंड SUV में अल्ट्रा प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 3D साउंड सिस्टम और सेंस-रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी सुविधाएं इसे हर स्तर पर लक्जरी की नई डेफिनेशन देती हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एक अलग ही स्तर पर ले जाती हैं.
राम कपूर का कार कलेक्शन
राम कपूर की यह नई SUV उनके हाई-एंड कार कलेक्शन का ताज़ा उदाहरण है. उनके पास पहले से ही Porsche 911 Carrera S, Mercedes-AMG G63, BMW X5 और Audi Q7 जैसी लग्जरी और परफॉर्मेंस कारें हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















