भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी Jeep Compass Hybrid? जानें फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स
नई जनरेशन की Jeep Compass 2026 Hybrid भारत में जल्द आ सकती है. 1.6 टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह SUV प्रीमियम सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है.

भारतीय ग्राहकों को हमेशा से प्रीमियम SUV का शौक रहा है और यही वजह है कि Jeep Compass अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है. अब अगर इसकी अगली पीढ़ी यानी 2026 Jeep Compass Hybrid भारत आती है, तो यह मिड-साइज प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है. भले ही इसकी कीमत मौजूदा कंपास से ज्यादा होगी, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ग्राहक इसे अपनाने के लिए तैयार रहेंगे.
कैसा है हाइब्रिड पावरट्रेन?
- नई कंपास हाइब्रिड में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलेगा. ये पावरट्रेन कुल 177 बीएचपी की ताकत देता है. इसकी सबसे खास बात इसका 15.7 किमी/लीटर का माइलेज और लगभग 800 किमी की रेंज है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एक स्टैंडर्ड हाइब्रिड सिस्टम है, न कि प्लग-इन हाइब्रिड. SUV में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम और चार अलग-अलग ड्राइव मोड मिलते हैं, जिससे यह शहर और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट साबित होती है.
फीचर्स और इंटीरियर
- डिजाइन और साइज के मामले में नई कंपास पहले से बड़ी है और इसमें ज्यादा स्पेस दिया गया है. इंटीरियर में 12.3 इंच का बड़ा सेंटर टचस्क्रीन और ड्राइवर के लिए 10.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मौजूद है. SUV को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट, हीटेड रियर सीट्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह SUV पहले से ज्यादा अपमार्केट हो गई है और ग्राहकों को प्रीमियम फील कराती है.
भारत में लॉन्च की संभावना
फिलहाल यह साफ नहीं है कि Jeep Compass Hybrid भारत में कब आएगी. सबसे बड़ी चुनौती इसकी लागत और नए प्लेटफॉर्म को भारत में लाने की है. हालांकि, भारतीय बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट्स की डिमांड को देखते हुए, जीप अपनी नई जनरेशन की कंपास हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है.
नई Jeep Compass 2026 Hybrid भारत के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. इसमें दमदार हाइब्रिड इंजन, लंबी रेंज, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. भारतीय ग्राहक प्रीमियम SUV पर ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं और हाइब्रिड पावरट्रेन इसे और भी अट्रैक्टिव बना देगा. अगर Jeep इसे सही प्राइसिंग स्ट्रैटेजी के साथ लाती है, तो यह भारतीय बाजार में एक गेम-चेंजर SUV साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 1200 KM, कितनी सैलरी वाले खरीद सकते हैं Maruti Grand Vitara?
Source: IOCL























