पुराना स्टॉक खाली करने के लिए इस EV पर मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल्स
MG ZS EV on Discount: एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. आइए ऑफर की डिटेल्स जानते हैं.

MG ZS EV On Biggest Discount: पिछले कई सालों में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. अगर आप अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो MG ZS EV खरीदना आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है. दरअसल, MG मोटर्स ने इस महीने यानी फरवरी 2025 में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी पर बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. जनवरी 2025 में कंपनी ने ZS EV की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब डिस्काउंट देकर राहत दी जा रही है.
MG ZS EV पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट?
जनवरी 2025 में MG ZS EV पर 1.69 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था, जिसके बाद अब फरवरी में यह छूट बढ़ाकर 2.45 लाख रुपये तक कर दी गई है आइए जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार के किस वेरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है. MG ZS EV 2024 के एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पर कुल मिलाकर 2.45 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है तो वहीं ZS EV एक्साइट प्रो वेरिएंट पर 1.85 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके ZS EV (Exclusive, Exclusive Plus and Essense) वेरिएंट पर 1.85 लाख रुपये तक तो ZS EV (100Yr Edition) पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. खास बात यह है कि ZS EV के बेस मॉडल की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं और यह अब भी 18.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मौजूद है. इसके साथ ही इसके बेस वेरिएंट पर ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. MG ZS EV 2025 वेरिएंट्स के लिए ये ऑफर 2.05 लाख रुपये तक हैं.
MG ZS EV का पावरट्रेन
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. ये गाड़ी ADAS ऑटोनोमस लेवल-2 के फीचर के साथ आती है, जिससे ये कार 8.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है. एमजी की ये ईवी चार कलर वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में शामिल है.
यह भी पढ़ें:-
अब बुक करेंगे तो डेढ़ साल बाद मिलेगी ये SUV! बढ़ गया Thar Roxx का डिलीवरी टाइम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























