क्यों खरीदें नई MG Windsor EV Pro? इन 10 फीचर्स से आप खुद ही जान जाएंगे
MG Windsor EV Pro Features: एमजी मोटर इंडिया ने 6 मई 2025 को नई MG Windsor EV Pro को लॉन्च किया है. ये ईवी अब कई गजब फीचर्स से लैस है. आइए इसके टॉप 10 फीचर्स के बारे में जानते हैं.

MG Windsor EV Pro: अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, जिसमें हो दमदार बैटरी, लंबी ड्राइविंग रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी, तो MG Windsor EV Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह कार न सिर्फ अपने पिछले मॉडल्स से बेहतर है, बल्कि आज के समय में बाजार में मौजूद कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों से भी आगे निकल चुकी है. आइए इसके 10 जबरदस्त फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. बड़ी बैटरी
MG Windsor EV Pro में पहली बार भारत में 52.9kWh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह बैटरी कंपनी के इंटरनेशनल मॉडल्स से भी ज्यादा पावरफुल है. इसका मतलब है कि अब यह कार लंबी दूरी तय करने में और अधिक सक्षम हो गई है, जिससे आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
2. 449 किमी की लंबी रेंज
इस बड़ी बैटरी के कारण MG Windsor EV Pro अब एक बार चार्ज करने पर लगभग 449 किलोमीटर तक चल सकती है. पहले की तुलना में इसकी रेंज 117 किलोमीटर ज्यादा हो गई है. यह लंबे सफर और हाईवे ड्राइविंग के लिए के लिए बेहतर विकल्प बन चुकी है.
3. फास्ट चार्जिंग सुविधा – 60 मिनट में 80% चार्ज
अब आपको चार्जिंग के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसमें दी गई 60kW DC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए यह कार केवल 1 घंटे में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है. पुराने मॉडल में 45kW चार्जिंग मिलती थी, जो इससे काफी धीमी थी.
4. एडवांस ADAS फीचर्स
MG Windsor EV Pro में अब एडवांस ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और टेक्नोलॉजिकल बनाते हैं. इसमें शामिल है एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, जो ट्रैफिक के अनुसार गाड़ी की स्पीड को अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे बार-बार ब्रेक और एक्सेलरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेन कीप असिस्ट गाड़ी को सही लेन में बनाए रखता है, जिससे हाईवे पर ड्राइविंग और आसान हो जाती है.
5. पावर्ड टेलगेट – लग्जरी कार जैसी सुविधा
MG ने अब इस कार में पावर्ड टेलगेट की सुविधा भी जोड़ दी है. इसका मतलब है कि अब आप सिर्फ एक बटन दबाकर बूट को खोल या बंद कर सकते हैं. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो रेगुलर सामान लोड या अनलोड करते हैं.
6. नया स्पोर्टी अलॉय व्हील डिजाइन
Windsor EV Pro को अब और भी आकर्षक बनाने के लिए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स का नया डिजाइन पेश किया गया है. ये व्हील्स न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि कार के एयरोडायनामिक्स और रोड ग्रिप को भी बेहतर बनाते हैं.
7. V2L और V2V टेक्नोलॉजी
MG Windsor EV Pro में अब V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि एक पावर स्टेशन बना देती है. इस तकनीक की मदद से आप अपनी कार की बैटरी से सीधे मोबाइल डिवाइसेज़, घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण और यहां तक कि दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी चार्ज कर सकते हैं. यह सिस्टम 3kW तक की पावर आउटपुट देने में सक्षम है, जिससे यह इमरजेंसी या आउटडोर ट्रिप्स के दौरान बेहद उपयोगी साबित होती है. अब अगर आपके पास Windsor EV Pro है, तो बिजली की कमी की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं!
8. तीन नए कलर ऑप्शन
MG Windsor EV Pro अब तीन नए और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और फ्रेश लुक देते हैं. कंपनी ने पुराना बेज कलर अब बंद कर दिया है, जिससे इन नए रंगों की एक्सक्लूसिव अपील और भी बढ़ गई है.
9. ड्यूल-टोन इंटीरियर
कार का इंटीरियर अब और भी शानदार बना दिया गया है. इसमें बेज और ब्लैक का ड्यूल-टोन थीम दिया गया है, जो न केवल देखने में सुंदर है बल्कि एक प्रीमियम और लग्जरी फील देता है.
10. नया टॉप वैरिएंट – "Essence Pro"
MG Windsor EV Pro की अब एक नई टॉप-एंड वैरिएंट Essence Pro पेश की गई है, जिसकी कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पिछले Essence वैरिएंट से 1.35 लाख अधिक महंगा है.
Source: IOCL





















