देश की सबसे सस्ती 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार में आया बड़ा अपडेट, जानें क्या है नए वेरिएंट की कीमत?
Cheapest 4-Seater Electric Car In India: एमजी मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार ब्लैकस्टॉर्म वर्जन के साथ मार्केट में आई है. इससे पहले ऑटोमकर्स केवल ICE वेरिएंट्स के ब्लैकस्टॉर्म वर्जन को लाए थे.

MG Comet EV Blackstorm Edition Price: देश की सबसे सस्ती 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मार्केट में आ गया है. इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.80 लाख रुपये है. इसके साथ इस ईवी में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी किराए पर मिल रही है. कॉमेट ईवी का ये न्यू एडिशन शहरों में चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों के टॉप एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर बेस्ड है. इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को ब्लैक थीम दी गई है और रेड एसेंट्स के साथ इसे डिजाइन किया गया है.
MG Comet EV की बुकिंग अमाउंट
एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग अमाउंट 11 हजार रुपये है. एमजी मोटर्स ने BaaS सर्विस के बिना कॉमेट ईवी के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. इस गाड़ी के रेगुलर कॉमेट एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत BaaS सर्विस के साथ 7.50 लाख रुपये है और इस वेरिएंट के लिए भी 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी किराए पर मिलती है.
MG Comet EV की बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी का ये ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मैकेनिकली स्टैंडर्ड मॉड की तरह ही है. इस गाड़ी में 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस ईवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 42 hp की पावर मिलती है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की MIDC रेंज 230 किलोमीटर है. एमजी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ लाया गया है. इसके अलावा एमजी के सभी ICE पावर्ड मॉडल्स के ब्लैकस्टॉर्म वर्जन आ चुके हैं.
Comet EV के फीचर्स
कॉमेट ईवी के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है, जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी में कनेक्टेड कार फीचर्स भी शामिल हैं. इस कार में रियर पार्किंग कैमरा और सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें
कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Toyota Innova Hycross? यह रहा EMI का पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















