Mercedes Benz अपने ग्राहकों को कुछ राज्यों में देगी 50 फीसद रोड टैक्स सपोर्ट, वजह है ये!
भारत में मर्सिडीज-बेंज के पोर्टफोलियों में EQB, EQE 500 SUV और EQS 580 सेडान जैसी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) शामिल हैं.

Mercedes-Benz Cars: जर्मन कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज, अक्टूबर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले अपने ग्राहकों को रोड टैक्स में 50% का सपोर्ट देगी. जोकि उन राज्यों में दिया जायेगा, जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय रोड टैक्स देना होता है. इसके अलावा कंपनी सस्टेनेबिलिटी लॉयल्टी बोनस की पेशकश कर उन लॉयल ग्राहकों को भी सपोर्ट करने का प्लान बना रही है, जो अपनी ICE गाड़ियों से BEV में स्विच करने के लिए तैयार हैं.
अभी इन गाड़ियों की होती है बिक्री
भारत में मर्सिडीज-बेंज के पोर्टफोलियों में EQB, EQE 500 SUV और EQS 580 सेडान जैसी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) शामिल हैं.
ईवी की बिक्री पर ज्यादा फोकस
मौजूदा समय में मर्सिडीज-बेंज ईवी की हिस्सेदारी भारतीय ऑटो बाजार में 5% है, कंपनी इसे अगले चार सालों में 20-25% तक ले जाने पर विचार कर रही है. वहीं कंपनी के मुताबिक, अभी सबसे ज्यादा बिक्री पेट्रोल से चलने वाली सेडान और डीजल एसयूवी की होती है, जबकि डीजल कारें पेट्रोल की तुलना में ज्यादा महंगी हैं. बावजूद इसके ग्राहक डीजल कारों को खरीदना पसंद करते हैं, जिसकी वजह फ्यूल इफिशिएंसी और टॉर्क जैसी चीजें हैं.
घरेलू बाजार में बढ़ रही डिमांड
मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी से लेकर सितंबर 2023 तक भारतीय बाजार में अपनी 12,768 नई कारों की बिक्री की है, जो सालाना तौर पर 11% की बढ़ोतरी है. वहीं भारत में मर्सडीज गाड़ियों के ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. EQE 500 SUV की लॉन्चिंग ने मर्सडीज को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में मर्सडीज बेंज की गाड़ियों का मुकाबला करने वाली गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू, जैगुआर, पोर्शे जैसी कंपनियों की लग्जरी गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- Bharat NCAP में इन फीचर्स से लैस गाड़ियों को मिल सकती है अच्छी रेटिंग, जानें क्यों?
Israel-Hamas War: इजरायल में टेस्ला के सभी सुपरचार्जर हुए फ्री, सीईओ एलन मस्क ने किया ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















