Maruti Suzuki S-cross पेट्रोल इंजन में जल्द होने जा रही है लॉन्च, हुंडई से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी अब पेट्रोल इंजन के साथ नई S-cross लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बारे इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी क्रॉसओवर कार S-cross को अब पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की नेक्सा वेबसाइट पर Arriving soon का टीजर भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस साल कंपनी ने ऑटो एक्सपो में S-cross फेसलिफ्ट से पर्दा भी उठाया था. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और ख़ास होगा नई S-cross में.
S-cross में मिलेगा नया इंजन
कंपनी नई फेसलिफ्ट S-cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.
S-cross फेसलिफ्ट को तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में उतारा जाएगा. यानी कि कंपनी इसके बेस वेरियंट Sigma को बंद कर देगी. BS6 S-cross पेट्रोल इसी महीने के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 9.90 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
हुंडई क्रेटा से हो सकता है मुकाबला
मारुति सुजुकी की S-cross का सीधा मुकाबला करने वाली कोई गाड़ी फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका मुकाबला Hyundai की नई Creta से होगा. यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai ने नई Creta को 10 कलर्स ऑप्शन में उतरा है. Creta में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport) मिलेंगे.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मेनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, रियर कैमरा, ABS के साथ EBD (स्टैण्डर्ड), रियर पस्किंग सेंसर (स्टैण्डर्ड), ड्यूल एयर बैग्स (स्टैण्डर्ड) और एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (स्टैण्डर्ड) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
Bajaj Pulsar 125 अब Split सीट के साथ हुई लॉन्च, इन दो बाइक्स से होगा मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























