पहली नौकरी वाले भी आराम से खरीद सकते हैं ये कार, हर महीने बनेगी बस इतनी बनेगी EMI
Maruti Celerio on EMI: अगर आप मारुति सेलेरियो खरीदने के लिए 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 5.75 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. आइए गाड़ी के EMI प्लान के बारे में जानते हैं.

अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं, जो बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ बजट में एकदम फिट हो जाए, तो Maruti Suzuki Celerio आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. आपके लिए जरूरी चीज यह है कि अगर आपकी सैलरी कम है और आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो भी आपको ये आसान किस्तों पर मिल जाएगी.
भारतीय बाजार में मारुति सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये है. अगर आप दिल्ली में Celerio का LXI बेस वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 6.25 लाख रुपये पड़ेगी.
क्या रहेगा Maruti Celerio की EMI का हिसाब?
अगर आप मारुति सेलेरियो खरीदने के लिए 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 5.75 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर यह लोन 9% की ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए लिया जाता है, तो हर महीने की EMI लगभग 12,000 बनेगी. इस अवधि में कुल ब्याज लगभग 1.45 लाख होगा और इस तरह पूरी गाड़ी की कीमत करीब 8 लाख हो जाएगी. यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और जो सस्ती EMI में कार खरीदना चाहते हैं.
Maruti Celerio का इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो Celerio में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है, जबकि CNG वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है. यह इंजन शहर और हाईवे दोनों स्थितियों में बेहतरीन संतुलन और परफॉर्मेंस देता है.
माइलेज की बात करें तो Celerio का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 25.24 KMPL, ऑटोमैटिक वेरिएंट 26.68 KMPL, और CNG वेरिएंट 34.43 Km/Kg का माइलेज देता है. यह आंकड़े इसे भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट CNG कारों में से एक बनाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना लंबी दूरी की यात्रा करते हैं.
कैसे हैं गाड़ी के फीचर्स?
फीचर्स के मामले में भी Celerio अपनी कीमत के मुकाबले बेहतरीन ऑफर देती है. इसमें 6 एयरबैग (वेरिएंट के अनुसार), 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVMs, और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कार Latest safety standards पर खरा उतरती है.
यह भी पढ़ें:-
Honda की EV सेगमेंट में एंट्री, नई इलेक्ट्रिक बाइक इस दिन होगी पेश, जानिए क्या होगा खास?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























