जुलाई महीने में बिकने वाली ये हैं भारत की टॉप 10 कारें, जानिए नंबर-1 पर किसका रहा कब्जा
इस रिपोर्ट में हम आपको इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं कौन सी कार है नंबर 1 और कौन सी कार है नंबर 10 पर.

नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर के जुलाई महीने की बिक्री के नतीजे आ गये हैं, गाड़ियों की बिक्री में इस बार थोड़ी रफ़्तार देखने को मिली है. इस रिपोर्ट में हम आपको इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं कौन सी कार है नंबर 1 और कौन सी कार नंबर 10 पर है.
10. Kia seltos
जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में किआ मोटर्स की seltos एसयूवी 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी है. जुलाई में seltos की कुल 8,270 यूनिट्स बिक्री हैं.
9. Hyundai grand i10
हुंडई की छोटी कार ग्रैंड i10 की इस साल जुलाई महीने में 8,368 यूनिट्स की बिक्री हुई है.जिसके बाद इस बार यह कार 9वें नंबर पर है.
8. Maruti Suzuki Eeco
नंबर 8 पर है मारुति की इको, इस साल जुलाई महीने में कंपनी ने इसकी 8,501 यूनिट्स की बिक्री की थी.जबकि पिछले साल जुलाई महीने यह आंकड़ा 9,814 यूनिट्स की बिक्री का रहा था.
7. Maruti Suzuki Ertiga
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने Ertiga की 8,504 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसके बाद यह 7वें नंबर पर है. जबकि जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 9,222 यूनिट्स की बिक्री का रहा था.
6. Maruti Suzuki Dzire
जुलाई महीने में मारुति ने Dzire की कुल 9,046 यूनिट्स की बिक्री की जिसके बाद यह कार इस बार छठे नंबर पर है.जबकि बीते साल इसी महीने में यह आंकड़ा 12,923 यूनिट्स की बिक्री का रहा था.
5. Maruti Suzuki Swift
पांचवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार रही है, कंपनी ने जुलाई महीने में 10,173 यूनिट्स की बिक्री की थी.जबकि बीते साल कंपनी ने इसी कार की 12,677 यूनिट्स की बिक्री की थी.
4. Hyundai Creta
हुंडई ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की जुलाई महीने में 11,549 यूनिट्स की बिक्री की, जिसकी वजह से इस बार यह कार चौथे नंबर पर रही है. जबकि पिछले साल जुलाई महीने में यह आंकड़ा 6,585 यूनिट्स का रहा है.
3. Maruti Suzuki Baleno
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने बलेनो की 11,575 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स का रहा.
2. Maruti Suzuki Wagon-R
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार Wagon-R की जुलाई महीने में 13,515 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसके बाद यह कार इस बार दूसरे नंबर पर है. जबकि बीते साल यह आंकड़ा 15,062 यूनिट्स का रहा था.
1. Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी की Alto ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह कार नंबर एक है, जुलाई महीने में इस कार की 13,654 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 11,577 यूनिट्स का रहा था.
यह भी पढ़ेंमैन्युअल गियर वाली कार चलाते समय अक्सर ये 5 सबसे बड़ी गलतियां करते हैं लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























