1.30 रुपये GST कटौती, 47 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, इतनी सस्ती मिल रही है Maruti S-Presso
Maruti S-Presso Price Cut: जीएसटी कटौती के बाद अब मारुति एस-प्रेसो खरीदना पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं कि इस गाड़ी पर कितनी बचत की जा सकती है?

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो SUV एस-प्रेसो की कीमतों में बड़ी कटौती की है. दिवाली से पहले ये कार अब 1.30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. जीएसटी कटौती से पहले जहां Maruti Alto K10 देश की सबसे सस्ती कार हुआ करती थी. वहीं अब Maruti S-Presso कंपनी की एंट्री लेवल कार बन गई है. अब बड़ी बात यह है कि इस महीने गाड़ी पर 47 हजार 500 रुपये तक के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.
Maruti S-Presso की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 3.49 लाख रुपये है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब 5.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है, जो कि पहले 6.12 लाख रुपये थी. एरिना के जरिए बेची जाने वाली यह हैचबैक एक माइक्रो-एसयूवी जैसे डिजाइन के साथ आती है. आइए इस गाड़ी के माइलेज और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
कितना है Maruti S-Presso का माइलेज?
मारुति एस-प्रेसो 8 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बेस मॉडल STD और टॉप वेरिएंट VXI CNG शामिल हैं. इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है, जबकि CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आता है. Maruti S-Presso पेट्रोल वेरिएंट में 24.12 से 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देने का दावा करती है.
किन गाड़ियों को देती है टक्कर?
मारुति एस-प्रेसो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, और ABS+EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं. कम बजट में बेहतर माइलेज और फीचर्स चाहने वालों के लिए Maruti S-Presso एक भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है.
मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात की जाए तो इसके पेट्रोल MT वेरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.73 किमी/किलोग्राम है. एस-प्रेसो मार्केट में एंट्री लेवल कारें Renault Kwid और Tata Tiago को टक्कर देती है. इसके अलावा ये अपनी ही कंपनी की कारें जैसे मारुति सेलेरियो, ऑल्टो K10 और इग्निस की राइवल भी है.
यह भी पढ़ें:-
डेली रनिंग के लिए बेस्ट है ये कार, कीमत 5 लाख से कम, जानिए किन गाड़ियों को देती है टक्कर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























