Maruti 7-Seater Car: 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा कब होगी लॉन्च, इस स्ट्रांग हाईब्रिड कार की क्या होगी कीमत?
Maruti Grand Vitara 7-Seater Car: मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर वर्जन में आने के लिए तैयार है. मारुति की ये कार बेहतर माइलेज देगी. इस कार के साथ मारुति 7-सीटर सेगमेंट में कदम रखने वाली है.

7-Seater Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा का 7-सीटर मॉडल लॉन्च होने के लिए तैयार है. एबीपी न्यूज ने पहले ही जानकारी साझा की थी कि ये कार मारुति के प्रोडक्ट लॉन्च प्लान में शामिल है. मारुति ई-विटारा के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही 7-सीटर ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में कदम रख सकती है. मारुति की ये हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) को सीधे तौर पर टक्कर दे सकती है.
Maruti की 7-सीटर कार
मारुति की इस 7-सीटर एक नई पहचान के साथ बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इस गाड़ी को ग्रैंड विटारा से कुछ अलग नाम दिया जा सकता है. इस 7-सीटर कार में लंबा व्हीलबेस दिया जा सकता है. इस गाड़ी का फ्रंट और रियर दोनों तरफ से पूरा लुक ग्रैंड विटारा के काफी अलग दिया जा सकता है. ये एक लंबी गाड़ी होगी जो कि 6-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन में मार्केट में आ सकती है.
मारुति ग्रैंड विटारा के इस एक्सटेंडेड वर्जन का इंटीरियर इस गाड़ी से काफी ज्यादा मेल खा सकता है. लेकिन ये 7-सीटर कार कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हो सकती है. इस गाड़ी में हुंडई अल्काजार की तरह रियर पैसेंजर्स के लिए ज्यादा फैसिलिटी दी जा सकती हैं. मारुति की इस कार में सनशेड जैसे और भी कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं.
7-सीटर कार की पावर और कीमत
मारुति की ये 7-सीटर कार केवल 1.5-लीटर माइल्ड हाईब्रिड वर्जन और स्ट्रांग हाईब्रिड वर्जन में आ सकती है. बाजार में बढ़ रही 7-सीटर कारों की डिमांड के चलते मारुति भी इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है. स्ट्रांग हाईब्रिड वर्जन के साथ ये 7-सीटर कार बेहतर फ्यूल एफिशियंसी दे सकती है. मारुति की ये कार अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से देश की सबसे किफायती एसयूवी बन सकती है.
मारुति सुजुकी इस कार के साथ अपने लाइन-अप को बढ़ाने जा रही है. ये 7-सीटर गाड़ी की कीमत 5-सीटर ग्रैंड विटारा की तुलना में ज्यादा हो सकती है. मारुति की इस नई 7-सीटर गाड़ी की कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. मारुति ग्रैंड विटारा के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
Tata की इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर होगा इतने का फायदा, कंपनी मना रहीं 2 लाख EV सेल्स का जश्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















