Maruti की Eeco वैन को खूब खरीद रहे लोग, एक महीने में बिक गईं इतनी सारी यूनिट्स
Maruti Eeco Van: मारुति ईको दो पावरट्रेन विकल्पों (पेट्रोल और सीएनजी) में उपलब्ध है. इसका 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क देता है.

मारुति सुजुकी की पॉपुलर वैन Eeco को इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बात का अंदाजा आप ईको वैन की सेल्स रिपोर्ट से लगा सकते हैं. मारुति सुजुकी को जुलाई 2025 में 12 हजार 341 नए ग्राहकों ने खरीदा है. यह एक मल्टीपर्पस वैन है, जिसे बड़ी फैमिली के लिए ट्रैवल और कमर्शियल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इंजन और माइलेज की बात करें तो मारुति ईको दो पावरट्रेन विकल्पों (पेट्रोल और सीएनजी) में उपलब्ध है. इसका 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ टूर वेरिएंट में 20.2 km/l और पैसेंजर वेरिएंट में 19.7 km/l का माइलेज मिलता है.
Maruti Eeco का CNG वर्जन 71.65 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है, जिसमें टूर वेरिएंट का माइलेज 27.05 km/kg और पैसेंजर वेरिएंट का माइलेज 26.78 km/kg है. इस प्रकार, ईको का CNG मॉडल फ्यूल सेविंग के लिहाज से बेहद किफायती विकल्प बन जाता है.
Maruti Eeco के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ईको में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो न केवल मौजूदा बल्कि आगामी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करते हैं. इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और टॉप ट्रिम्स में 6 एयरबैग शामिल हैं. इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब S-Presso और Celerio से लिया गया है, जिससे इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है. स्लाइडिंग एसी कंट्रोल को हटाकर रोटरी डायल दिया गया है.
कीमत की बात करें तो मारुति ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपये है, जो इसे देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार बनाती है. इसे 5, 6 और 7-सीटर लेआउट में खरीदा जा सकता है, जिससे यह कमर्शियल और फैमिली दोनों जरूरतों के लिए एक परफेक्ट और किफायती विकल्प बन जाती है.
यह भी पढ़ें:-
क्या 30 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Maruti Swift? यहां जान लीजिए EMI का हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















