Mahindra XUV700 पर घट गए दाम, कई हजार रुपये सस्ती हो गई महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV
Mahindra XUV700 Price Cut: महिंद्रा XUV700 का नया एडिशन हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुआ था. अब ऑटोमेकर्स ने इस गाड़ी के कई वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये तक की कटौती की है.

Mahindra XUV700 New Price: देश में एक तरफ जहां कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं. वहीं महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 के दाम में कटौती की है. महिंद्रा की ये दमदार कार 75 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है. XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. ये कार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. ऑटोमेकर्स ने हाल ही में XUV700 के Ebony एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है.
XUV700 के कौन से वेरिएंट हुए सस्ते?
महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की गई है, तो कुछ वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपये कम हो गई है. महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी के AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं.
XUV700 के पांच वेरिएंट्स AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S की कीमत में 45 हजार रुपये की कमी आई है. इस कार के पेट्रोल और डीजल से चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
XUV700 का Ebony Edition
महिंद्रा XUV700 का Ebony एडिशन इसी महीने मार्च 2025 में ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 19.64 लाख रुपये से शुरू है. ये एडिशन टॉप-स्पेक वेरिएंट AX7 औक AX7 L में मार्केट में आया है. महिंद्रा XUV700 एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव न होने की वजह से कार की शुरुआती कीमत में कोई चेंज नहीं आया है. XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
कितनी डाउन पेमेंट करने पर आपके हाथ में होगी Mahindra Bolero की चाबी? यहां जानिए पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस

