टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर दिखी इलेक्ट्रिक Mahindra XUV700, जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें कैसे होंगे फीचर्स?
Mahindra XEV 7e: महिंद्रा की पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV XEV 7e भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

Mahindra XEV 7e Features: महिंद्रा अब अपनी पॉपुलर SUV XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में है, जिसका नाम XEV 7e होगा. हाल ही में इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. गाड़ी पूरी तरह से कवर थी, लेकिन फिर भी इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर कुछ बड़ी जानकारियां सामने आई हैं.
टेस्टिंग में सामने आया कि इस SUV के फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल दी गई है. इसमें एल शेप की एलईडी डीआरएल लाइट्स और शानदार दिखने वाले ड्यूल टोन एयरो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही, इसके फ्लश डोर हैंडल्स इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. डिजाइन के लिहाज से यह XUV700 जैसी दिखती है, लेकिन इसमें छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं जो इसे महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV फैमिली में अलग पहचान दिलाएंगे.
XEV 7e में क्या-क्या खास फीचर्स मिलेंगे?
महिंद्रा XEV 7e का इंटीरियर काफी हद तक कंपनी की हाई-एंड SUV XEV 9e से प्रेरित होगा. इसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देंगे. इस SUV में एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा, जिसमें बीच में एलईडी लोगो होगा. यह स्टीयरिंग न केवल मॉडर्न दिखेगा बल्कि ड्राइविंग को भी बेहतर बनाएगा. इसके अलावा इसमें तीन-भाग वाला डैशबोर्ड होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक साथ इंटीग्रेटेड होंगे.
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस में कितनी दमदार होगी XEV 7e?
महिंद्रा XEV 7e को कंपनी की नई INGLO स्केटबोर्ड EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें दो बैटरी ऑप्शन्स (पहला 59 kWh बैटरी पैक और दूसरा 79 kWh) दिए जाने की संभावना है. बैटरी पैक. इनमें से बड़ी बैटरी XEV 7e को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इसके साथ ही इसमें Ultra-Fast Charging सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे बैटरी कुछ ही समय में फुल चार्ज हो सकेगी.
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह SUV दो ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी: RWD (रियर व्हील ड्राइव) वैरिएंट में एक सिंगल मोटर दी जाएगी. AWD (ऑल व्हील ड्राइव) वैरिएंट में दो मोटरें होंगी, जो मिलकर करीब 325 bhp की पावर जनरेट करेंगी. इस तरह XEV 7e न सिर्फ लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी, बल्कि स्पीड और ताकत के मामले में भी दमदार साबित होगी.
लॉन्च डेट और कीमत
हालांकि महिंद्रा ने अभी तक XEV 7e की लॉन्च डेट ऑफिशियल तौर पर घोषित नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसे 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीज किया जा सकता है. वहीं, इसकी असली लॉन्चिंग 2025 के आखिरी महीनों में हो सकती है. कीमत की बात करें तो यह SUV महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के बीच में पोजिशन की जाएगी. इसका मतलब है कि यह एक प्रीमियम लेकिन बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों के बजट में फिट बैठेगी.
बता दें कि XUV700 ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. अब महिंद्रा उसी भरोसे को XEV 7e के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में लेकर आ रही है. यह गाड़ी उन ग्राहकों के लिए खास होगी जो एक फ्यूचरिस्टिक, टेक्नोलॉजी-रिच और दमदार परफॉर्मेंस वाली SUV चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Most Expensive Cars: ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें, कीमत इतनी कि जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे

