एक्सप्लोरर
बैटमैन थीम पर आइ Mahindra BE6, जॉन अब्राहम ने किया लॉन्च, सिर्फ इतने यूनिट्स हैं उपलब्ध
जॉन अब्राहम ने महिंद्रा BE6 बैटमैन एडिशन लॉन्च किया है. ये खास इलेक्ट्रिक SUV मैट ब्लैक पेंट, गोल्ड डिटेलिंग और बैटमैन लोगो के साथ आती है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और रेंज के बारे में जानते हैं.

300 यूनिट्स तक सीमित Mahindra BE6 बैटमैन एडिशन
Source : Somnath Chatterjee
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV BE6 का एक खास वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम-Mahindra BE6 Batman Edition रखा गया है. इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स बनाई जाएंगी, जिससे यह बेहद एक्सक्लूसिव और कलेक्टर आइटम बन गया है.
ऑल-ब्लैक और बैटमैन थीम
- Mahindra BE6 Batman Edition का लुक किसी भी कार लवर्स को पहली नजर में पसंद आ जाएगा. इसमें मैट ब्लैक पेंट जॉब के साथ गोल्ड डिटेलिंग दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम और दमदार अपील देती है. कार के बाहरी हिस्से में कई जगह बैटमैन लोगो लगाए गए हैं, जैसे डोर, बोनट, और यहां तक कि पडल लैंप में भी बैट का सिंबल दिखाई देता है. ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और बैटमैन थीम वाला डेकल इसके स्टाइल को और बढ़ाते हैं. गोल्ड एक्सेंट पहियों, फेंडर, खिड़कियों और विंडशील्ड पर भी मौजूद हैं.
लक्जरी इंटीरियर और खास डिटेलिंग
- इस एडिशन का इंटीरियर पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में रखा गया है, जिसमें गोल्ड कंट्रास्ट स्टिचिंग का इस्तेमाल किया गया है. डैशबोर्ड पर स्पेशल Batman Edition Plaque मौजूद है, जो इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक स्पेशल बैटमैन एनिमेशन है, जो स्टार्ट होते ही आपको सुपरहीरो का एहसास दिलाता है.
पावर और परफॉर्मेंस
- Mahindra BE6 Batman Edition, टॉप-एंड Pack 3 वेरिएंट पर आधारित है. इसमें 79 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो रियर मोटर को पावर देता है. यह मोटर 286 bhp की ताकत पैदा करती है, जिससे यह इलेक्ट्रिक SUV दमदार परफॉर्मेंस देती है. इसकी रेंज 682 किमी (ARAI सर्टिफाइड) है, यानी लंबी ड्राइव में भी चार्जिंग की चिंता कम हो जाती है.
कॉमिक फैंस के लिए खास तोहफा
- महिंद्रा ने इस वेरिएंट को DC Comics के साथ मिलकर तैयार किया है. इसका मतलब है कि यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि बैटमैन के फैंस के लिए एक कलेक्टिबल आइटम है. इसकी कीमत स्टैंडर्ड BE6 से करीब 89,000 रुपये ज्यादा है, लेकिन इसके यूनिक लुक और लिमिटेड प्रोडक्शन इसे खास बनाते हैं. अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि Mahindra अपने दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल्स, जैसे XEV 9e, में भी ऐसे ही सुपरहीरो-थीम वाले एडिशन पेश करती है या नहीं. फिलहाल, Mahindra BE6 Batman Edition भारतीय EV मार्केट में स्टाइल और परफॉर्मेंस का एक नया मापदंड तय कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: भारतीय सेना की कारों में होते हैं खास मॉडिफिकेशन, जानें कैसे हैं आम गाड़ियों से अलग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























